Uncategorized

मणिपुर सीएम ने एडिटर्स गिल्ड के खिलाफ केस किया

राज्य में हिंसा और झगड़ा फैलाने का आरोप, गिल्ड ने सरकार को पक्षपाती कहा था

इंफाल । मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार को एडिटर्स गिल्ड के मेंबर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। इन पर राज्य में हिंसा और झड़प फैलाने की कोशिश का आरोप लगाया है। गिल्ड ने एक मीडिया रिपोर्ट में सरकार की लीडरशिप को पक्षपाती बताया था। बीरेन सिंह ने गिल्ड के तीन सदस्यों पर केस किया है। इन तीनों के नाम सीमा गुहा, भारत भूषण और संजय कपूर हैं। इस मामले पर एडिटर्स गिल्ड की तरफ से कुछ रिएक्शन नहीं आया है।
गिल्ड सच जानने के लिए सभी समुदायों से मिले
सीएम ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा- मैं एडिटर्स गिल्ड के मेंबर्स को वॉर्निंग देता हूं। अगर आपको सच जानना है तो घटना वाली जगह पर जाएं। सच्चाई को जानिए। सभी समुदाय के लोगों से मिलिए। फिर जो जानकारी मिले उसे पब्लिश करें। चुनिंदा लोगों से ही मिलकर कोई नतीजा देना गलत है।
एडिटर्स गिल्ड ने सवाल उठाए थे
एडिटर्स गिल्ड ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपनी रिपोर्ट शेयर की थी। इसके साथ लिखा था कि- यह बात स्पष्ट है कि मणिपुर में हिंसा के समय निष्पक्ष लीडरशिप नहीं हो रही थी। सरकार को इस मामले में किसी एक जाति का पक्ष नहीं लेना चाहिए था। सरकार लोकतांत्रिक रहने में फेल हुई है।

Related Articles