Uncategorized

कई एक्टर्स ने रचाया है कई साल छोटी लड़की संग ब्याह

मुंबई । हाल ही में बालीवुड स्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान फिर से दूल्हा बने। अरबाज ने मेकअप आर्टिस्ट शुरा खान संग निकाह किया। बताया जा रहा है कि दोनों की उम्र के बीच बड़ा फासला है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरबाज जहां 56 साल के हैं तो वहीं शुरा उनसे 15 साल छोटी हैं यानि उनकी उम्र 39 साल है। लेकिन अरबाज शुरा से पहले भी कई कपल्स हैं जिनके बीच उम्र का बड़ा अंतर है। साल 2012 में बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर ने तलाकशुदा सैफ अली खान को अपना हमसफर चुना लेकिन वो सिर्फ तलाकशुदा या दो बच्चों के पिता ही नहीं बल्कि करीना से लगभग 10 साल बड़े भी थे। लेकिन प्यार के आगे दोनों ने हर बात को नजरअंदाज कर दिया। शाहिद कपूर ने एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड की लड़की मीरा राजपूत से शादी की थी। आज दोनों दो बच्चों के माता-पिता भी बन चुके हैं लेकिन दोनों के बीच उम्र का भी बड़ा फासला बताया जाता है।
शाहिद और मीरा के बीच उम्र का 13 साल का गैप है। लेकिन दोनों के बीच कैमिस्ट्री कमाल की है। अंकिता कोंवर और मिलिंद सोमन के बीच उम्र का काफी बड़ा अंतर है। अंकिता मिलिंद से 27 साल छोटी हैं। मिलिंद जहां आज 58 साल के हैं तो वहीं अंकिता अभी महज 32 साल की ही हैं। ऐसे में जब दोनों की शादी की तस्वीरे आई थीं तो हर कोई हैरान रह गया था। हालांकि दोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते दिखते हैं।

Related Articles