Uncategorized

लगभग सौ साल पुरानी झुग्गी बस्ती भदभदा के कई मकान जमीदोज

भोपाल। राजधानी भोपाल में भदभदा क्षेत्र में बड़े तालाब के किनारे स्थित करीब सौ साल पुरानी झुग्गी बस्ती भदभदा के कई मकानो पर एनजीटी के आदेश के बाद आखिरकार बुधवार सुबह जेसीबी चलाकर जमीदोंज कर दिया गया। गौरतलब है कि एनजीटी के आदेश के बाद भदभदा बस्ती से 386 अतिक्रमण हटाए जाने हैं। जानकारी के अनुसार बस्ती को खाली करने के लिये बीते दिनों नगर निगम की ओर से मुनादी भी कराई थी। बाद में रहवासियों को अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया था। सोमवार को समय सीमा खत्म होने पर अमला मौके पर पहुंचा इसी बीच कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने रहवासियों की मीटिंग की और फिर एक दिन की और मंगलवार तक की मोहलत दी गई थी। बुधवार सुबह सुबह करीब 10 बजे जिला प्रशासन के साथ-साथ निगम अतिक्रमण का अमला होटल ताज के सामने स्थित भदभदा बस्ती पहुंचा और वहां बने कच्चे-पक्के निर्माणों को ढहाना शुरू कर दिया गया। कार्यवाही के दौरान बनने वाली किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर करीब 1 हजार जवानों का भारी भरकम पुलिस बल सहित अफसरो की तैनाती रही। इससे पहले भदभदा बस्ती के अंदर जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर आवागमन रोक दिया था। प्रशासनिक अधिकारियो का कहना है की हटाये गये परिवारो के रहने के लिये जगह सहित मुआवजा राशि और पीएम आवास की मंजूरी जैसी सुविधॉए दी गई है। जो रहवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान चाहते हैं, उन्हें आवेदन करने पर लोन और घर दिया जाएगा। इन्हें जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। चांदबड़ में जगह भी चयनित की गई है, जो परिवार चाहे वहां शिफ्ट हो सकते हैं। मुआवजा राशि के चेक लेकर भी वे शिफ्ट हो सकते हैं। बुधवार को प्रशासन ने 27 घरों को तोड़ने की कार्रवाई की है, बताया गया है कि इन मकानो मे रहने वाले परिवारो ने अपनी मर्जी से घर खाली कर दिए हैं। वहीं बस्ती के कई रहवासियो का कहना है कि यह 100 साल पुरानी झुग्गी बस्ती है। इसे एनजीटी को जरिया बनाकर हटाया जा रहा है। हमारी कहीं सुनवाई भी नहीं की गई है। वहीं प्रशासन ने कोई सुविधा नहीं दी है। बीते कई दिनो से बिजली, पानी की सप्लाई पूरी तरह काट दी गई हैं।

Related Articles