Uncategorized

देश में 1 जून से बदलने वाले हैं कई नियम

भोपाल । मध्यप्रदेश में आज से कुछ क्षेत्रों परिवर्तन होने की संभावना है। जिसमें पेट्रोल डीजल,आरटीओ मुख्य रूप से शामिल है साथ ही बैंक में आधार कार्ड को अपडेट करने की तारीख में भी इजाफा किया गया है जोकि निशुल्क होगा।

1. **लोगों को आरटीओ के चक्कर लगाने से भी मिलेगी निजात**: जून से नए परिवहन नियम लागू हो रहे हैं, जिसमें आरटीओ में ही टेस्ट देना अनिवार्य नहीं रह जाएगा। मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं।

2. **LPG समेत पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो सकता है बदलाव**: 1 जून से बदलने वाले नियमों के तहत LPG समेत पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हो सकता है।

3. **14 जून तक मुफ्त में कर सकेंगे आधार अपडेट, जून महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक**: जून महीने में 14 दिन तक बैंक बंद रहेंगे ताकि लोग अपने आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कर सकें।

Related Articles