नूतन महाविद्यालय में नूतन अलंकृता 2023-24 कार्यक्रम में गेंहदी प्रतियोगिता आयोजित
भोपाल । सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपाल में वार्षिकोत्सव अलंकृता के शुभ अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एरेबियन 16 तथा ट्रेडिशनल 38 की संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। यह आयोजन सरोजिनी नायडू मल्टीपरपस हाल में किया गया। निर्णायकों में डॉ. कुसुम श्रीवास्तव डॉ. रेणुका राणा एवं डॉ. अर्पणा अनिल ने जजमेंट कर कार्यक्रम को संपूर्णता प्रदान की। एरेबियन के अंतर्गत प्रथम स्थान खदीजा बेगम बीकाम सेकंड ईयर द्वितीय स्थान तंजिला बीकाम सेकंड ईयर तथा तृतीय स्थान इफरा अली बी.ए. सेकंड ईयर ने प्राप्त किया तवा सांत्वना पुरस्कार के लिए श्वेता सोनी बीएससी सेकंड ईयर एवं कविता नापित बी.सी.ए. सेकंड ईयर का चयन किया गया। इसी प्रकार ट्रेडिशनल के अंतर्गत प्रथम स्थान दीप्ति राहुल बीकाम फर्स्ट ईयर एवं मीनाक्षी मरावी बीकाम फर्स्ट ईयर एवं द्वितीय स्थान मुस्कान कुशवाहा बीएससी फर्स्ट ईयर तथा तृतीय स्थान अंजना धुर्वे बीएचएससी फर्स्ट ईयर में प्राप्त किया। सात्वंना पुरस्कार हेतु संजना राठौर बीकॉम थर्ड ईयर सबीना अंसारी बीएससी सेकंड तथा निकिता निकब बीकॉम थर्ड ईयर का चयन किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. रेनू श्रीवास्तव एवं सदस्य डॉ सीमा राजा, डॉ. चित्रा आम्रवंशी, डॉ. ज्योत्सना अग्रवाल, डॉ अमिता सुचारी, डॉ निशी शर्मा, डॉ पल्लवी पांडे तथा श्रीमती हेमलता ठगेले ।