Uncategorized

शासकीय भूमि पर बनाया मैरिज गार्डन, एडीएम ने किए हटाने के आदेश

भोपाल । ग्राम बावड़ियाकला स्थित गणेश नगर कालोनी में शासकीय भूमि पर कब्जा कर मैरिज गार्डन का निर्माण कर लिया है जिसकी शिकायत एडीएम को की गई थी जिसमें एडीएम ने एसडीएम कोलार को अतिक्रमण हटाने के आदेश किए है।जानकारी के अनुसार 14 सितंबर 2020 को सबसे पहले अश्विनीनाथ शर्मा ने कोलार एसडीएम कार्यालय डा. प्रमोद श्रीवास्तव द्वारा ग्राम बावड़ियाकला स्थित गणेश नगर कालोनी में शासकीय भूमि पर कब्जा कर बार एंड रेस्टोरेंट निर्माण करने की शिकायत की थी। इस मामले में कोलार एसडीएम के आदेश पर जिला प्रशासन और नगर निगम अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के विरोध में डाक्टर ने उच्च न्यायालय में याचिका लगाई थी। जहां से उन्हें न्यायालय ने यह कहते हुए एक मौका दिया कि मुक्त कराई हुई शासकीय भूमि उन्हें वापस नहीं दी जाएगी। इसके बाद भी उन्होंने उक्त भूमि पर फिर से कब्जा कर शादी गार्डन बना लिया है। इस पर एडीएम संदीप केरकट्टा ने 19 जनवरी को आदेश दिए हैं कि पूर्व में हटाए गए अतिक्रमण के बाद भी यदि उन्होंने फिर से कब्जा कर लिया है तो उसे कोलार एसडीएम द्वारा मौके पर जांच कर फिर से हटाने की कार्रवाई की जाए।

Related Articles