Uncategorized

बेटी की मौत के बाद सदमें में रह रही विवाहिता फंदे पर झूली

भोपाल । शहर के कमलानगर थाना इलाके में रहने वाली 28 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जॉच में महिला की बेटी की मौत के बाद से ही डिप्रैशन में रहने की बात सामने आई है। पुलिस के अनुसार राहुल नगर में रहने वाले सागर ने रानी ने नाम के युवती से प्रैम विवाह किया था। सागर आटो चलाता है, शादी के बाद से रानी के मायके पक्ष के लोगों ने उससे सभी तरह के संबंध खत्म कर लिए थे। उनकी चार साल की बेटी थी, लेकिन बीते साल बेटी की मौत हो गई थी, जिसका रानी को काफी सदमा लगा था। करीब सात महीने पहले रानी ने एक बेटे को जन्म दिया था। बीते दिन सागर दुर्गाजी की झांकी व दशहरा के चलते मोहल्ले में ही अपने दोस्तों के साथ व्यस्त था। इसी दौरान रानी ने घर में फांसी लगा ली। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। शुरुआती जांच में सामने आया है, कि बेटी की मौत के बाद ही रानी डिप्रैशन में रह रही थी, और उसे लगातार याद कर गुमसूम हो जाती थी। बेटे के जन्म के बाद भी वो अपनी बेटी को नहीं भूल पाई थी। पुलिस को आशंका है कि इसी डिप्रेशन के कारण विवाहिता ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Related Articles