Uncategorized

फिनायल पीने वाली विवाहिता ने 20 दिन बाद तोड़ दिया दम

भोपाल। ऐशबाग थाना इलाके में सदिंग्ध हालत में जहरीला फिनायल पीने वाली विवाहिता की आखिरकार इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाग फरहत अफजा में रहने वाले शाहिद अली के परिवार में पत्नि शकीला बी (35) सहित एक बेटा है। उनकी पत्नि शकीला घरेलू महिला था, बीती 31 दिसंबर की रात उन्होंने टॉयलेट क्लीनर पी लिया था। हालत बिगड़ने पर परिवार वाले उन्हें इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ उन्हें भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शकीला बी के बयान दर्ज किए थे। अपने बयानो में विवाहिता ने बताया कि उनहोने गलती से पानी की जगह टॉयलेट क्लीनर पी लिया था। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान शकीला बी की हालत लगातार नाजूक होती गई आखिरकार बीती रात उनकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपं दिया है।

Related Articles