Uncategorized
अरेरा कालोनी क्षेत्र के सीवेज नेटवर्क को व्यवस्थित बनाने महापौर ने दिए निर्देश
भोपाल । महापौर मालती राय ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही जनसुविधा एवं विकास कार्यों को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत अरेरा कालोनी ई-7 क्षेत्र का निरीक्षण किया और सीवेज नेटवर्क को और अधिक व्यवस्थित बनाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए ।
महापौर मालती राय ने सोमवार को वार्ड क्र. 48 के अंतर्गत अरेरा कालोनी ई-7 क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही सीवेज लाईनों व सड़कों आदि का अवलोकन किया। श्रीमती राय ने इस क्षेत्र की सीवेज नेटवर्किंग के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। महापौर श्रीमती राय ने साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने, सीवेज नेटवर्क को व्यवस्थित करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने नालियों एवं सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण कराने हेतु भी निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त रणबीर कुमार, महापौर परिषद की सदस्या सुषमा बाबीसा, पार्षद अरविन्द वर्मा, भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सीमा सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक व निगम अधिकारी मौजूद थे।