Uncategorized

महापौर ने सिटी प्रोफाइल के तहत क्षेत्रों का किया निरीक्षण

स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के दिए निर्देश

  भोपाल । महापौर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के अंतर्गत सिटी प्रोफाइल व सस्टेनेबल सिटी पैरामीटर्स का निरीक्षण निरंतर किया जा रहा है। इसी तारतम्य में महापौर श्रीमती राय ने जोन क्र. 11 एवं जोन क्र. 09 के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए सुलभ जनसुविधा केन्द्रों में साफ-सफाई सहित जनसुविधा हेतु अन्य व्यवस्थाओं को और बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने, पुराने संकेतक व पोस्टर बदलने, शौचालय के बाहर रखे पुराने क्षतिग्रस्त गमलों को परिवर्तित करने के साथ ही सभी सुविधाओं को 07 दिवस में और बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने, रूप नगर स्थित फाउंटेन को ठीक कराने के निर्देश दिए। 
 महापौर मालती राय ने रविवार को प्रातः स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत सिटी प्रोफाइल एवं सस्टेनेबल सिटी पैरामीटर्स का जोन क्र. 11 के वार्ड क्र. 70 गोविन्दपुरा रूप नगर, वार्ड क्र. 40 ऐशबाग, वार्ड क्र. 39 खटीक कालोनी, वार्ड क्र. 71 के सम्राठ पार्क आदि क्षेत्रों तथा जोन क्र. 09 के अंतर्गत अशोका गार्डन, नर्मदा पार्क वार्ड क्र. 69, वर्धमान ग्रीन, कौशल्या पिंक सिटी वार्ड क्र. 38, स्टेशन रोड वार्ड क्र. 36, खजांची बाग राजेन्द्र नगर वार्ड क्र. 37 तथा वार्ड क्र. 35 के यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क क्षेत्र का निरीक्षण किया। महापौर श्रीमती राय ने गोविन्दपुरा बस स्टॉप के निकट स्थित सुलभ जनसुविधा केन्द्र, ऐशबाग व मानसी हॉस्पिटल के पास स्थित सुलभ जनसुविधा केन्द्रों का निरीक्षण किया और इन केन्द्रों पर साफ-सफाई को और बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने, पुराने संकेतक/पोस्टर बदलने सहित अन्य जनसुविधाओं को 07 दिवस में बेहतर से बेहतर बनाने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने रूप नगर में फाउंटेन को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई सहित अन्य जनसुविधा संबंधी व्यवस्थाओं को बेहतर से बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराए। श्रीमती राय ने स्थानीय नागरिकों व व्यवसायियों से भी चर्चा की और स्वच्छता में सक्रिय सहभागिता करने, गीले-सूखे कचरे हेतु पृथक-पृथक डस्टबिन में अनिवार्य रूप से रखने, पॉलीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा अपने शहर भोपाल को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने की अपील की। इस दौरान महापौर परिषद के सदस्यगण आर.के.सिंह बघेल व अशोक वाणी सहित अन्य पार्षदगण एवं निगम के अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles