Uncategorized

महापौर ने सिटी प्रोफाइल निरीक्षण के तहत जोन क्र. 14 एवं 15 का किया निरीक्षण

 भोपाल । महापौर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के अंतर्गत सिटी प्रोफाइल व सस्टेनेबल सिटी पैरामीटर्स का निरीक्षण निरंतर किया जा रहा है। इसी तारतम्य में महापौर ने मंगलवार को जोन क्र. 14 एवं 15 के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई सहित सुलभ जनसुविधा केन्द्रों, पार्कों, कम्पोस्ट पिट, बाजार क्षेत्रों व खेल मैदानों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने और सफाई कार्य की निरंतर मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए साथ ही रहवासी संघों के प्रतिनिधियों व व्यवसायियों से भी चर्चा की और अपने शहर को स्वच्छता में देश में नंबर 01 शहर बनाने व पॉलीथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने व कपड़े के थैले का उपयोग करने के निर्देश दिए। 

 महापौर मालती राय ने मंगलवार को प्रातः स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत सिटी प्रोफाइल एवं सस्टेनेबल सिटी पैरामीटर्स का जोन क्र. 14 के अंतर्गत वार्ड क्र. 56 स्थित विजय मार्केट नाले का निरीक्षण किया और दीवारों की पुताई कराने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने पंचवटी मार्केट और फाउंटेन का भी निरीक्षण किया और बाजार क्षेत्र की और अधिक बेहतर ढंग से साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने साकेत नगर रहवासी कल्याण समिति द्वारा गीले कचरे से बनाई जा रही जैविक खाद के कम्पोस्ट पिट का अवलोकन किया एवं कम्पोस्ट बनाने की प्रक्रिया के संबंध मंे भी जानकारी प्राप्त की। महापौर श्रीमती राय ने शक्ति नगर मार्केट, शक्ति बाल उद्यान व कृष्णा वाटिका का भी निरीक्षण किया और यहां की साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष भी व्यक्त किया। महापौर श्रीमती राय ने स्मार्ट सिटी कार्यालय के समीप नाले पर स्थापित मेकेनिकल क्लीनिंग मशीन का अवलोकन किया और इसकी कार्यपद्धति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। महापौर श्रीमती राय ने वार्ड क्र. 60 स्थित रीगल टाउन रहवासी कल्याण समिति द्वारा गीले कचरे से बनाई जा रही जैविक खाद एवं सीवेज ट्रीटमेंट प्लाट का निरीक्षण किया। महापौर श्रीमती राय ने निरीक्षण के दौरान पंचवटी मार्केट, अवधपुरी क्षेत्र में संचालित बर्तन बैंक और नेकी की दीवार का निरीक्षण किया और नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की। 
 महापौर श्रीमती राय ने जोन क्र. 15 के अंतर्गत वार्ड क्र. 66 के भारत नगर स्थित सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया और शौचालय में दिव्यांगजन हेतु बनाए गए शौचालय को पूरे समय खुला रखने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने इन्द्रपुरी सी-सेक्टर व्यवसायिक क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए सभी दुकानों के बार्ड एक ही रंग व एक रूप में स्थापित कराने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने वार्ड क्र. 64 में पुरूषोत्तम गौर पार्क और यहां स्थापित कम्पोस्ट पिट का निरीक्षण किया और उद्यान में पौधों की बेहतर ढंग से की जा रही देखभाल पर स्थानीय रहवासी समिति की प्रशंसा की। महापौर श्रीमती राय ने कल्पना नगर स्थित सामुदायिक भवन में सकारात्मक सोच संस्था की महिला समूह द्वारा बुक बैंक, कपड़े के थैले बनाने हेतु स्थापित मशीनों का निरीक्षण किया तथा वर्धमान सिटी रहवासी क्षेत्र का निरीक्षण कर रहवासी कल्याण समिति के सदस्यों से चर्चा की और अपने शहर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने में और अधिक सक्रिय रूप से सहयोग करने की अपील की। महापौर श्रीमती राय ने पिपलानी स्थित गांधी मार्केट में थैला बैंक का भी अवलोकन किया और नागरिकों से पॉलीथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने, बाजार से खरीदारी करते समय कपड़े के थैले का ही प्रयोग करने एवं अपने शहर को प्लास्टिक मुक्त व देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने की अपील भी की। महापौर श्रीमती राय ने इस दौरान विभिन्न बाजार क्षेत्रों के व्यवसायियों से भी चर्चा की और अपनी दुकानों पर दो डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखने व पॉलीथीन सिंग यूज प्लास्टिक का विक्रय/उपयोग न करने का आह्वान भी किया।निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद के सदस्य आर.के.सिंह बघेल, जोन अध्यक्षद्वय नीरज सिंह व राजेश चौकसे, पार्षदद्वय शिवलाल मकोरिया व बी.शक्तिराव सहित निगम के अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles