Uncategorized

महापौर ने वार्ड 49 और 50 में किया भूमिपूजन

भोपाल । शहर की महापौर मालती राय ने आज नगर का भ्रमण किया इस दौरान शहर के कई कार्यक्रमों में शामिल हुई। जिसमें उन्होंने कुछ प्रमुख कार्यक्रम भूमिपूजन, जीर्णोद्वार का शुभारंभ किया । आज शहर में महापौर मालती राय ने निगम के 3 कार्यक्रम शामिल हुई जिसमें पी & टी चौराहा स्थित संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती पर माल्या अर्पण की इस मौके पर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी पार्षद आरती अनेजा एवम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। वार्ड 50 लक्ष्मण नगर मे 25 लाख से मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का जीर्णोधार का पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी पार्षद सुषमा वविषा की उपस्थिति में भूमिपूजन किया साथ ही वार्ड 49 E -7 लाला लाजपत राय अरेरा कॉलोनी में 11 लाख 70 की लागत पार्षद निधि से पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह पूर्व सांसद आलोक संजर पर्षद बाबूलाल यादव पार्षद सुषमा बावीसा की उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया।

Related Articles