Uncategorized
महापौर ने किया सड़क के सीमेंट कांक्रीटीकरण का भूमिपूजन
भोपाल । महापौर मालती राय ने वार्ड क्रमांक 50 के अंतर्गत दानापानी रोड स्थित लक्ष्मण नगर में सड़क के सीमंेट कांक्रीटीकरण कार्य का शुभारंभ भूमिपूजन कर किया। नगर निगम द्वारा लगभग 15 लाख 75 हजार रूपये की लागत से लक्ष्मण नगर में हनुमान मंदिर क्षेत्र सीमंेट कांक्रीटीकरण कराया जा रहा है। महापौर श्रीमती मालती राय ने सीमंेट कांक्रीटीकरण कार्य का अवलोकन भी किया और मानकस्तर की गुणवत्ता के साथ कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद एवं महापौर परिषद की सदस्या सुषमा बावीसा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।