Uncategorized

सब्जी मण्डियों व हाट बाजारों को साफ, स्वच्छ, व्यवस्थित एवं प्लास्टिक मुक्त बनाए: महापौर

 

मालती राय ने मण्डियों व हाट बाजार समितियों के अध्यक्षों की बैठक आहूत कर किया आह्वान 

बैठक में केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारी भी मौजूद थे
 भोपाल । महापौर मालती राय ने भोपाल को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने तथा पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत शहर की विभिन्न मण्डियों व हाट बाजारों की समितियों के अध्यक्षों की बैठक आहूत कर सभी मण्डियों व हाट बाजारों सहित अन्य बाजार क्षेत्रों को साफ, स्वच्छ, व्यवस्थित एवं पॉलीथीन/प्लास्टिक मुक्त रखने का आह्वान किया और भोपाल शहर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने हेतु स्वच्छता की गतिविधियों में सक्रिय सहयोग की अपील भी की। 
 महापौर मालती राय ने बुधवार को शहर की विभिन्न मण्डियों एवं हाट बाजारों आदि की समितियों के अध्यक्षों की बैठक आहूत की और स्वच्छता संवाद भी किया। महापौर श्रीमती राय ने शहर को साफ, स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाए रखने हेतु मण्डियों एवं बाजार क्षेत्रों को साफ, स्वच्छ एवं व्यवस्थित रखने का आह्वान किया। महापौर श्रीमती राय ने मण्डियों व हाट बाजारों के अध्यक्षों को समझाइश दी कि हाट बाजारों व मण्डियों में प्रतिबंधित पॉलीथीन व प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का उपयोग न करें और ग्राहकों को स्वयं कपड़े का थैला लाने हेतु प्रेरित भी करें।
 महापौर श्रीमती राय ने आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत सड़को आदि पर अव्यवस्थित ढंग से दुकाने ठेले आदि न लगाने और आवंटित स्थलों से ही अपना व्यवसाय करने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने दुकानों/संस्थानों पर गीला-सूखा कचरा पृथक-पृथक रखने की भी समझाइश दी। महापौर श्रीमती राय को इस दौरान अध्यक्षों ने अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। महापौर श्रीमती राय ने आवागमन को व्यवस्थित बनाने के दृष्टिगत नेहरू नगर हाट बाजार को समीप के समुचित स्थान पर व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया साथ ही बिट्टन मार्केट को भी और अधिक व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त एम.पी.सिंह, महापौर परिषद की सदस्या सुषमा बाबीसा, पार्षद आरती अनेजा के अलावा केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारी व विभिन्न मण्डियों के अध्यक्ष मौजूद थे।
¦

Related Articles