Uncategorized

देश भर में रोल मॉडल बने एमसीयू का पाठ्यक्रम : केजी सुरेश

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ

भोपाल । माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम परिसर बिशनखेड़ी में “कैपेसिटी बिल्डिंगऑफ फैकेल्टी ऑन पापुलेशन जेंडर एंड मीडिया इश्यूज” विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया । तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ केजी सुरेश, यूएनएफपीए के एमपी स्टेट हेड सुनील थॉमस जैकब एवं कम्युनिकेशन एंड मीडिया स्पेशलिस्ट यूएनएफपीए इंडिया सुश्री पिंकी प्रधान ने किया । यूनाइटेड नेशंस पापुलेशन फंड के साथ विश्वविद्यालय द्वारा मिलकर आयोजित इस कार्यशाला में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई । कुलपति प्रो डॉ केजी सुरेश ने बिहेवियर चेंज एवं माइंड चेंज के बारे में बताया। वहीं उन्होंने मीडिया लिटरेसी के बारे में कहा कि इस बारे में स्कूल के बच्चों को पता होना चाहिए । प्रो सुरेश ने वर्तमान समय में साइबर सुरक्षा को एक बड़ा मुद्दा बताया। उन्होंने मीडिया एजुकेशन टेक्नोलॉजी, जेंडर, पापुलेशन, साइंस एवं कंटेंट के बारे में भी बात की। प्रो सुरेश ने कंटेंट को जरुरी बताते हुए कहा कि जब यह मजबूत होगा तब जाकर अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने तथ्य आधारित पत्रकारिता की बात की। प्रो सुरेश ने कहा कि हमें ऐसा पाठ्यक्रम बनाना है जो सिर्फ एमसीयू के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए रोल मॉडल हो । इस अवसर पर पिंकी प्रधान, सुनील थॉमस जैकब, शोभना बोयले, डॉ संजय कुमार, सुरेश तोमर आदि विशेषज्ञों ने भी अपने विचार व्यक्त किए । कार्यशाला के उदघाटन सत्र का संचालन डीन अकादमिक डॉ पी शशिकला ने एवं आभार प्रदर्शन संयोजक डॉ.मणि नायर ने किया । कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार अजय बोकिल, कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेयी, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

Related Articles