छत पर पाइप चढ़ाते समय एचटी लाइन की चपेट मे आने से मिस्त्री की मौत
भोपाल । रातीबढ़ थाना इलाके में काम के दौरान एक मिस्त्री की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक लोहे का पाइप छत पर चढ़ा रहा था, उसी दौरान पाइप पास से गुजरी हाईटेशंन लाइन से टच हो गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना में एक अन्य मजदूर भी घायल हुआ है। थाना पुलिस के अनुसार मूल रुप से सीहोर जिले के इछावर का रहने वाला 32 वर्षीय सुनील चौहान पेशे से मिस्त्री का काम करता था। इन दिनों वह रातीबड़ इलाके में बन रहे निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। बीते दिन वह अन्य मजदूरो के साथ रैलिंग में लगने वाला लोहे का पाइप मकान की छत पर चढ़ा रहा था। इस दौरान अन्य मजदूर नीचे से पाइप दे रहे थे, और सुनील छत पर खड़े होकर पाइप को उपर खींच रहा था। काम के दौरान ही पाइप का ऊपरी सिरा मकान से नजदीक से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। बिजली के जोरदार झटके की चपेट में आकर सुनील और एक अन्य मजदूर वहीं पर बेसुध होकर गिर गए। अन्य लोगो ने उन दोनों को तत्काल ही उपचार के लिये पास के अस्पताल पहुंचाया जहॉ सुनील की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। जॉच टीम हादसे के कारणो की छानबीनक कर रही है। अधिकारियो का कहना है कि जॉच में यदि किसी की लापरवाही सामने आने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।