Uncategorized

मिलिए करोड़पति भिखारी पप्पू कुमार, बैंकों में करोड़ों जमा

बच्चा इंग्लिश मीडिया स्कूल में पढ़ाता

पटना । अपने कई बार रेड लाइट पर कई भिखारियों को देखा होगा, जो भीख मांग कर अपना जीवन गुजार रहे हैं या यूं कहें अपना पेट भर रहे हैं, लेकिन बिहार में एक ऐसा भिखारी है, जो सिर्फ नाम का भिखारी है। लेकिन इस भिखारी के काम अमीरों वाले हैं। हम बिहार के जिस भिखारी की बात कर रहे हैं, उसका नाम है पप्पू कुमार। पप्पू कुमार पटना के रेलवे स्टेशन पर भीख मांगते हैं। ये पटना का करोड़पति भिखारी है। क्योंकि बैंक में पप्पू के करोड़ो रुपए जमा है।
इतना ही नहीं पप्पू भिखारी का बेटा इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रहा है। भिखारी के पास पीएनबी, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और इलाहबाद बैंक के एटीएम हैं। सवा करोड़ रुपए का मालिक पप्पू भिखारी रेलवे स्टेशन पर भीख मांगता है। पप्पू हर साल लाखों रुपए कमाता है जिसके कारण इनकी गिनती अमीर भिखारियों में होती है। बता दें इस भिखारी की पटना में दो जगह जमीन है। पप्पू भिखारी के पास संपत्ति हजारों, लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों के मालिक है।
पप्पू कहते हैं कि वह इंजीनियरिंग करना चाहते थे लेकिन एक दिन घर से नाराज होकर वह मुंबई भाग गए। मुंबई के कुछ दिन बाद वह एक ट्रेन में सफर कर रहे थे, तभी वह ट्रेन से गिर गए, हादसे में उनके दोनों पैर काट गए और उनके पास तब तक पैसे भी खत्म हो गए। वह एक दिन मुंबई रेलवे स्टेशन पर भीख मांगने लगे। पप्पू ने देखा कि भीख मांगने पर उन्हें अच्छे-खासे पैसे मिल रहे। पप्पू फिर रोजाना मुंबई के रेलवे स्टेशन पर भीख मांगने लगे और हर रोज कभी 1000 कभी 700, 800 रुपए मिल जाते थे।

Related Articles