Uncategorized

महिलाओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया

धार । लोकसभा निर्वाचन 2024 में महिलाओं के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वीप प्लान अन्तर्गत मासिक कैलेण्डर तैयार कर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग सुभाष जैन ने बताया कि शनिवार को जिले भर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा महिलाओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता, सहायिका एवं केन्द्रों में उपस्थित महिलाओं द्वारा अपने हाथों में आकर्षक मेहंदी रचाकर 13 मई 2024 को मतदान के लिए महिलाओं को प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि स्वीप प्लान अन्तर्गत तैयार किये गये कैलेण्डर अनुसार मतदाता जागरूकता का कार्य विभाग द्वारा निरन्तर किया जावेगा।

Related Articles