Uncategorized

भोपाल जिला पंचायत शिक्षा समिति की बैठक में सदस्यों ने किया हंगामा

जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ किया निंदा प्रस्ताव पास


भोपाल । भोपाल जिला पंचायत सभा कक्ष में शिक्षा समिति की बैठक सभापति मोहन सिंह जाट उपाध्यक्ष जिला पंचायत भोपाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अंजनी कुमार त्रिपाठी अनुपस्थित रहे इसको लेकर सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया सदस्यों का कहना था कि जिला शिक्षा अधिकारी हम जनप्रतिनिधियों का फोन नहीं उठाते हैं दो ऑफिस में भी वह नहीं मिलते हैं हम ग्रामीण क्षेत्र से बार-बार उनसे काम करने समस्याओं को लेकर ऑफिस पहुंचते हैं वह आपस में नहीं मिलते हैं, पूछने पर उनके कर्मचारी बताते हैं साहब मीटिंगों में गए हैं। इस बात की नाराजी को लेकर सदस्यों ने सभापति मोहन सिंह जाट को जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास करने की मांग की मोहन सिंह जाट ने बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अंजनी कुमार त्रिपाठी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया। शिक्षा समिति की सभापति मोहन सिंह जाट उपाध्यक्ष जिला पंचायत भोपाल ने बताया कि भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अंजनी कुमार त्रिपाठी का ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के प्रति उदासीन रवैया जनप्रतिनिधियों की बातें नहीं सुना उनका फोन नहीं उठाना उनसे मिलना नहीं हमेशा बैठकों के नाम से ऑफिस से गोल रहना बड़े नेताओं को चरण वंदना करना उनके बंगलो पर बैठे रहना यह भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी का काम है ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में बच्चे किस समस्या से जूझ रहे हैं उनको किसी प्रकार की बातों से कोई लेना-देना नहीं। मैंने 10 बार फोन किया वह फोन तक नहीं उठाते हैं ना हमारी बात सुनते हैं हम भी चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं हमारी भाजपा की सरकार है हमारे अधिकारी हमारी नहीं सुन रहे हैं यह बड़े दुख की बात है, हमने उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया है‌ उनकी शिकायत भोपाल कलेक्टर महोदय से करने जा रहे हैं प्रभारी मंत्री जी को ज्ञापन देंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री जी को ज्ञापन देंगे इसके बाद भी अगर देव साहब पर कार्रवाई नहीं होती या उनके व्यवहार में सुधार नहीं होता है तो हम सभी जिला पंचायत सदस्य माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलेंगे । बैठक में सदस्य श्रीमती चंद्रेश सुरेश राजपूत, इंदिरा अशोक मीना, विनय मैहर, विक्रम बालेश्वर, सदस्य प्रतिनिधि विनोद राजोरिया, डीपीसी डॉ आर के यादव, ऐपीसी प्रमोद आर्य, आनंद कुमार शर्मा, बी आर सी बैरसिया बालेंद्र सिंह, बी आर सी पुराना शहर प्रमोद परिहार, अमित श्रीवास्तव एवं फंदा बी आर सी डॉ रुपाली रिछारिया, सुश्री संध्या मेश्राम एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles