Uncategorized

नए साल में भोपाल में जून से दौडऩे लगेगी मेट्रो ट्रेन

भोपाल । शहरी अधोसंरचना के लिहाज से नया वर्ष 2024 भी सौगातों से भरा रहेगा। बीते तीन से चार साल से जिन बड़ी सौगातों का शहरवासी इंतजार कर रहे थे, अब 2024 में उन्हें मिल जाएगी।

शहरी अधोसंरचना के लिहाज से नया वर्ष 2024 भी सौगातों से भरा रहेगा। बीते तीन से चार साल से जिन बड़ी सौगातों का शहरवासी इंतजार कर रहे थे, अब 2024 में उन्हें मिल जाएगी। कोरोना के समय शहरी अधोसंरचना के काम लगभग ठप हो गए थे। हालांकि इस दौरान काफी निर्माण शुरू हुए और जारी भी रहे। 2023 इन कामों को गति देने वाला साल साबित हुआ तो अब 2024 इनका लाभ देगा।
2024 से आप कर सकेंगे यात्रा
भोपालवासियों के लिए सबसे अहम सौगात मेट्रो ट्रेन की होगी। यह प्रोजेक्ट तेजी से पूरा हो रहा है और महज 6 माह बाद पहला चरण पूरा हो सकता है। प्रोजेक्ट अधिकारियों के अनुसार भोपाल में जून 2024 से आप मेट्रो ट्रेन की टिकट लेकर सफर कर सकेंगे। इसके साथ ही प्रदेश की पहली सीमेंट कांक्रीट निर्मित कोलार सिक्सलेन रोड पर तेज गति से गाड़ी चलाने का आनंद भी ले पाएंगे। ऐशबाग रेलवे ओवरब्रिज की सौगात भी नए साल में मिलेगी। राहत के तीन बड़े प्रोजेक्ट इस साल आमजन के लिए शुरू होना है।
बीते साल शहर की उपलब्धियां
मेट्रो का बहुप्रतीक्षित रैक भोपाल आया।
03 अक्टूबर को मेट्रो ट्रेन का ट्रायल सफल हुआ।
करोंद ब्रिज आमजन के लिए शुरू हुआ।
26 करोड़ से करोंद ब्रिज तैयार हुआ
220 करोड़ से तैयार हो रहा कोलार सिक्सलेन
4000 किमी सडक़ें हो चुकी हैं शहर में
3000 किमी सडक़ें हैं निगम की
50 करोड़ साल में सडक़ पर खर्च होते हैं

Related Articles