Uncategorized

कमाई से बॉक्स ऑफिस हिला दिया था ‘मि इंडिया’ ने

भारी भरकम बजट में बनी थी ये फिल्म

मुंबई । साल 1987 में आई एक्टर अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म ‘मि इंडिया’ में अनिल कपूर ने अरुण नाम के शख्स का किरदार निभाया था, जो बाद में एक सुपरहीरो बनकर देश में करप्शन फैला रहे लोगों की अकल ठिकाने लगाता है अरुण एक अनाथाश्रम चलाता है, जिसमें कई बच्चे रहते हैं।
साल 1987 में सिनेमाघरों में जब इस फिल्म ने दस्तक दी तो कमाई से बॉक्स ऑफिस हिला कर रख दिया था। उस साल भारी भरकम बजट में बनी ये फिल्म और इसके गाने काफी पसंद किए गए थे। कपिल शर्मा के शो में बोनी कपूर ने इस फिल्म के हिट गाने के बारे में बताया था, ‘काटे नहीं कटते’ के लिए, हमने एक लाल सेट मॉडल बनाया था। पहले ये फैसला लिया गया था कि इस गाने में सिर्फ श्रीदेवी को ही एक्ट करना था। लेकिन रिकॉर्डिंग के बाद, अनिल ने कहा कि वो इस गाने में भी काम करना चाहते है।
उन्हें अंदाजा हो गया था कि ये गाना आगे चलकर हिट होने वाला है। हालांकि अनिल को इस गाने में लेने के बाद उसमें बदलाव भी किया गया था। ताकि ये दिखाया जा सके कि अनिल गाना गा रहे हैं।’ उस दौर में जब बड़े स्टार्स वाली बड़ी फिल्में 1 और 1.5 करोड़ रुपये के बजट में बनाई जाती थीं। उस वक्त बोनी कपूर ने इस फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहाया था। फिल्म का टोटल बजट 3 करोड़ 20 लाख था। इस फिल्म की रिलीज के दौरान उन्हें 80 लाख का नुकसान हुआ था। इस बात का खुलासा खुद बोनी कपूर ने कपिल के शो में किया था। लेकिन जब ये फिल्म रिलीज हुई बोनी कपूर भी मालामाल हो गए थे।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। कमाई के मामले में फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। बता दें कि सिर्फ अनिल कपूर या श्रीदेवी ही नहीं इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आए अमरीश पुरी की भी लॉटरी लग गई थी। फिल्म में उनका निभाया मोगैंबो का किरदार काफी पसंद किया गया था। उनके इस किरदार की वजह से उनका करियर चमक उठा था।

Related Articles