Uncategorized

रेलवे स्टेशन में ट्रेन से कटकर हुई अधेड़ की मृत्यु

कोरबा । रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 के बीच रेलवे ट्रैक पर अपलाइन में यह घटना घटित हुई हैं। आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक चंदन दास नामक एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना चांपा जीआरपी पुलिस को दे दी गई है। 40 वर्षीय चंदन नामक युवक जांजगीर-चांपा जिले का निवासी बताया जा रहा है। चंदन दास रेलवे स्टेशन परिसर में चल रहे निर्माण कार्य में ठेका कंपनी में मुंशी के पद पर कार्य करता था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक सफेद रंग की फुलबाहीं का शर्ट और नीला जींस पैंट पहने हुए हैं, खबर लिखे जाने तक जीआरपी पुलिस चांपा के इंतजार में लाश ट्रैक में पड़ी हुई है, जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles