Uncategorized

राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया

भोपाल । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड-55 में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन कर क्षेत्रवासियों को विकास की विभिन्न सौगातें दीं। उन्होंने कहा कि गोविंदपुरा विधानसभा को विकास के शिखर पर पहुँचाना है। ”हमारी सरकार हमेशा विकास के उद्देश्य को लेकर चलती है और इसी क्रम में हमने विधानसभा में अभी तक हर क्षेत्र में विकास ही किया है। 
मंत्री श्रीमती गौर ने अमराई बस्ती नवीन स्कूल के पीछे बागसेवनिया पुरानी बस्ती में 17 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाली नाली-पुलिया के निर्माण और शेड एवं चबूतरे के कार्य का भूमि-पूजन किया। बागसेवनिया पुरानी बस्ती में सीसी रोड और नाली के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया, जिसकी लागत 7 लाख रुपए है। जाटखेड़ी मस्जिद के पास सीसी रोड एवं हनुमान मंदर के नजदीक पेपर ब्लॉक एवं शेड के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया, जिसकी लागत भी 7 लाख रुपए हैं। वार्ड-55 की श्री रामनगर में बाउण्‍ड्री-वॉल के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया, जिसकी लागत 2 लाख 83 हजार रुपए है। बागमुगलिया एक्सटेंशन क्लस्टर में 9 लाख 92 हजार 958 रुपए की लागत से होने वाले सीसी सड़क का भी भूमिपूजन किया।

Related Articles