Uncategorized

मोबाईल पर मंत्री देख रहे थे हसीनाओं की तस्वीरें, फोटो हुआ वायरल, कांग्रेस ने किया ट्वीट

भाजपा चुनाव समिति की बैठकों में कुछ यूं चुने जा रहे लोस प्रत्याशी?

भोपाल । लोकसभा चुनाव 2024 के संभावित प्रत्याशियों को लेकर मध्य प्रदेश में भाजपा चुनाव समिति की बैठक करने में व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ पार्टी के नेता इन बैठकों को कितनी गंभीरता से लेते हैं इसका एक उदाहरण हाल ही में सामने आया है। दरअसल चुनाव समिति की बैठक में कथित तौर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मोबाइल पर हसीनाओं की रंगीन तस्वीर देखते नजर आए।
दरअसल सोशल मीडिया पर उनकी मोबाइल देखते हुए एक तस्वीर वायरल हुई है। इस वायरल तस्वीर में मोबाइल पर मंत्री के तस्वीर देखने का फोटो नजर आ रहा है। कांग्रेस ने इस अवसर को हाथ से जाने नहीं दिया और व्यंग्य करते हुए कहा कि बैठक में मोबाइल चलाते हुए नजर आ रहे कैलाश विजयवर्गीय। मोबाइल में महिला की दिख रही है तस्वीर। कांग्रेस मीडिया समन्वयक पीयूष बबेले ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, बैठक में मोबाइल चलाते हुए नजर आ रहे हैं कैलाश विजयवर्गी। मोबाइल में महिला की दिख रही है तस्वीर। इसके साथ ही उन्होंने सवाल करते हुए आगे लिखा है कि यह कल भाजपा की चुनाव समिति की बैठक का दृश्य है। मंत्री अपने मोबाइल में कहाँ ध्यानमग्न हैं? क्या ऐसी ही रंगीन तस्वीरों से प्रत्याशी चयन कर रही है बीजीपी? इस मामले को सोशल मीडिया पर भले ही चटकारे लेकर पढ़ा और शेयर किया जा रहा हो, लेकिन भाजपा के लिए तो चिंता की बात है कि इतने अहम विषय पर भी नेता गंभीर नहीं हैं और बैठक के दौरान मोबाइल चलाते नजर आ रहे हैं।

Related Articles