Uncategorized
होस्टल से छात्रों के लैपटाप चुराने वाला नाबालिग धराया, बालक से चोरी के लैपटॉप खरीदने वाला दुकानदार भी गिरफ्तार
इन्दौर । भंवरकुआ थाना पुलिस ने लाइब्रेरी व हॉस्टलों से लैपटॉप चोरी करने वाले नाबालिग आरोपी को पकड़ कर आरोपी बालक से पूछताछ और उसकी निशानदेही पर चोरी का लेपटॉप खरीदने वाले सिल्वर मॉल के दुकान संचालक को भी बंदी बनाया है। भंवरकुआं थाना पुलिस के अनुसार विधि विरुद्ध बालक से थाना भँवरकुआं में दर्ज अलग अलग अपराधों के 2 लेपटॉप सहित एक अन्य लेपटॉप व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित कुल ढाई लाख रुपये का मश्रुका बरामद किया है। बालक से चोरी के लैपटॉप खरीदने वाले आरोपी दुकानदार का नाम दीपक नावरिया उम्र 30 साल निवासी कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर है। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ विधि सम्मत वैधानिक कार्रवाई कर रही है।