Uncategorized

मिर्जापुर: पोषण आहार न मिलने से महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

मिर्जापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत हिनौता ग्राम सभा अंतर्गत लतीफपुर राजस्व ग्राम सभा में दर्जनों महिलाओं ने आज पौष्टिक आहार बच्चो को न मिलने से विरोध प्रदर्शन किया जिसमे दर्जनों महिलाओं ने एक सूत्रीय विरोध किया जिसमे महिलाओं ने कहा कि बच्चो को मिलने वाले पौष्टिक आहार और उससे संबंधित पैसे को आंगन बड़ी कार्यकर्ती के ऊपर गबन का आरोप लगाया गया।

वही विरोध कर रही महिलाओं ने कहा की पूछने गए तो आंगनबाड़ी संगीता देवी ने हम लोगो को फटकार लगा कर भगा दिया कहा नही दूंगी जाओ जो करना है जहां शिकायत करना है जाओ करो ।
वही प्रदर्शन विरोध कर रही महिलाओं में कुमारी, गिनिया, गुलपत्ती, आशा देवी, प्रभावती, कलावती, बासमती, इंद्रावती, लक्ष्मिना, मालती, सुनीता ,शामदेई, बुद्धन,बबीता, मंगरी,गीता,लालसा, मीरा,रेखा,पुजा,रूपा,बसंती आदि रही। सीडीपीओ जमालपुर- चंद्र कला मिश्रा ने बताया कि दो माह का एक साथ तीन सिट में आहार आंगनबाड़ी को दिया गया है यदि वह अपने क्षेत्र के बच्चो को नही खिला रही है तो वह स्वयं जिम्मेदार होंगी ।

Related Articles