बदमाशो ने वनरक्षक पर किया हमला, जान बचाकर भागा तो उसकी बाइक में आग लगा दी
भोपाल । शहर के नजदीक नजीराबाद थाना इलाके में रात के समय असमाजिक तत्वो पर नजर रखने के लिये तैनात वनरक्षक से बाइक सवार बदमाशों ने जमकर मारपीट कर दी। अपनी जान बचाने के लिए जब वनरक्षक जंगल की और भागा तब आरोपियो ने वहॉ खड़ी उसकी बाइक में आग लगा दी और फरार हो गये। थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी खुमान सेन ने अपनी शिकायत में बताया कि वह वन विभाग में वनरक्षक है। शुक्रवार-शनिवार की रात रात वह शिकारियो और लकड़ी तस्करो की निगरानी के लिये नजीराबाद और लटेरी के बीच स्थित ग्राम डड्यन के पास सड़क पर नाकाबंदी लगाकर बैठै हुए थे। उस समय उसके साथ गांव के कुछ वन चौकीदार भी थे। करीब आधी रात के समय बाइक सवार दो युवक वहॉ पहुंचे और सड़क पर पत्थर रखे देख अपनी गाड़ी रोकते हुए खुमान सेन से रास्ता बंद करने को लेकर विवाद करने लगे। वनरक्षक ने कहा कि असमाजिक तत्वो को रोककर उनकी चैकिंग के लिए ऐसा किया गया है, वह लोग अपना वाहन लेकर आराम से जा सकते है। उसकी बात पर दोनों युवक विवाद करते हुए रास्ते पर रखे पत्थर हटोन का कहने लगे। इस पर खुमान सिंह ने आला अधिकारियो द्वारा चैकिंग किये जाने की बात कहते हुए पत्थर हटाने से इंकार दिया। इसके बाद दोनो बदमाशो ने उनके साथ मारपीट करते हुए पत्थर बरसाने शुरु कर दिये। यह तो वहां मौजूद अन्य वन चौकीदार सहित उनसे बचने के लिये वहॉ से भागे। खुमान को अकेला पाकर युवकों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। पत्थर लगने से वनरक्षक को चोट आई है। बदमाशो से बचने के लिये खुमान सिंह जंगल में अधेरे की तरफ भाग गये। उनके वहॉ से भागने के बाद बदमाशो ने वहॉ खड़ी उसकी बाइक में आग लगा दी। बाद में जब खुमान वापस आये तो देखा की उनकी बाइक बूरी तरह से जल चुकी थी, और बदमाश वहॉ से फरार हो गये थे। वनरक्षक ने घटना की सूचना वन अधिकारियों को दी, और सुबह नजीराबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शासकीय सेवक के साथ मारपीट और तोड़फोड़ करने सहित अन्य धाराओं में मामला कायम किया है। अनुमान है कि बदमाश आसपास के किसी गांव के रहने वाले होंगे। वो अपने अन्य साथियो के साथ यहॉ शिकार या लकड़ी काटने के लिये पहुंचे होंगे लेकिन वन विभाग की नाकाबंदी देख वह बौखला गए और विवाद शुरू कर दिया। बाद में पुलिस और वन विभाग के आला अधिकारियो ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। अफसरो का कहना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम जुटी है।