Uncategorized

ग्वालियर के मितेन्द्र सिंह बने मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

भोपाल । अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.व्ही. श्रीनिवास द्वारा ग्वालियर के युवा कांग्रेस नेता मितेन्द्र सिंह को मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। श्री सिंह भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव के पद पर भी रहे हैं। 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आभार व्यक्त करते हुये  मितेन्द्र सिंह ने कहा कि पार्टी ने युवा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर मुझे जो जबावदारी सौंपी हैं, कांग्रेस के सभी तमान नेताओं की कसौटी पर मैं पूरी तरह से खरा उतरूंगा और पार्टी द्वारा समय समय जो भी जिम्मेदारी मुझे सौंपी जायेगी वह पूरी निष्ठा और लगन के साथ पूर्ण करने का भरसक प्रयास करूंगा। 

Related Articles