Uncategorized

विधानसभा चुनाव में विरोध करने वाले अब गुलदस्ता लेकर खड़े हैं: विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा

शहर में जुआ, सट्टा और अवैध शराब विक्रय पर कारवाही के लिए पुलिस और आबकारी को दी हिदायत…….

नर्मदापुरम।विधानसभा चुनाव के बाद होशंगाबाद विधायक डॉ सीतासरन शर्मा नर्मदापुरम पहली बार शुक्रवार शाम को सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता कर मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान विधायक डॉक्टर शर्मा ने शहर विकास सहित मीडिया से अपेक्षा,शहर के बढ़ते अतिक्रमण पर कार्यवाही, जुआ, सट्टा, गली गली अवैध शराब विक्रय जैसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश, राजीव गांधी आश्रम योजना के पट्टो की जगह पर दुकानें, व्यवसायिक निर्माण, सीवरेज सिस्टम के लिए शहर में मनमाने तरीके से खोदी जा रही पक्की सड़कों से हो रही समस्या, शहर में पसरा अतिक्रमण, बाजार में वाहन पार्किंग की समस्या सहित नगर पालिका चुनाव और विधानसभा चुनाव में भाजपा के लोगों द्वारा पार्टी प्रत्याशी का विरोध करने वालों पर संगठन द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने के जैसे गंभीर विषयों पर मीडिया के सवालों का जवाब दिया और शहर में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक डॉक्टर शर्मा के साथ नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव, नपा.उपाध्यक्ष अभय वर्मा, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, रोहित गौर,कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी,राजेश तिवारी, गुड्डू गौर, जय किशोर चौधरी, जीतू तिवारी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधायक डॉक्टर शर्मा ने विधानसभा चुनाव के बाद शहर के नए डेवलपमेंट को लेकर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया और कहा कि मैं हमेशा बोलता हूं कि लोकतंत्र सूचना से चलता है। सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर जो सूचनाए आती है वह पूर्णता सत्य नहीं होती हैं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हर किसी की पहुंच तक नहीं होता है, इसलिए जो सूचना जाती है वह प्रिंट मीडिया से ही आम लोगों तक पहुंचती है। बीते चुनाव पर अपनी बात रखते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ से भी तकलीफ हुई है, क्यों हुई कैसे हुई उसे पर नहीं जाना चाहते हैं मेरा अनुरोध है कि आप लोगों के ऊपर ही लोकतंत्र है। जनता ने पढ़ने की अपेक्षा देखकर ज्यादा भरोसा किया। जिसका परिणाम सामने है। विधानसभा चुनाव में जितने लोगों ने पार्टी का विरोध किया, वह सब आज गुलदस्ता लेकर खड़े हैं। पार्टी ने हम पर विश्वास किया, अब हम पार्टी पर विश्वास करते हैं। इन लोगों पर अब पार्टी को ही कार्यवाही करनी है। इस दौरान मीडिया ने नगर पालिका चुनाव में भी पार्टी का विरोध करने वालों पर कार्यवाही नहीं किए जाने पर सवाल खड़े किए। शहर में जुआ , सट्टा सहित गली-गली बिक रही अवैध शराब को लेकर आबकारी और पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जाने की बात भी कही है।
बहु प्रतीक्षित नर्मदा नदी को शुद्धिकरण के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य तेजी से चल रहा है उसमें जो समस्याएं आ रही है उसका निराकरण किया जाएगा। सड़कों को कटर मशीन से काटने के दिशा निर्देश दिए जाएंगे, सड़कों को जेसीबी मशीन से नहीं खोदा जाएगा। मीनाक्षी चौराहा चौड़ीकरण कार्य पूर्ण होने के साथ ही नाले पर अतिक्रमण और राजीव गांधी आश्रम योजना के रहवासी पट्टो पर व्यावसायिक दुकान और भवन निर्माण विषय पर विधायक डॉक्टर शर्मा ने कहा कि 30 से 40 वर्ष पुराना इशू है, अवधारणा अधिकार के तहत जो जहां है वो वही रहेगा। निर्धारित सीमा से अधिक निर्माण पर कब्जा हटाया जाएगा और उन पर जुर्माना जैसी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि रसूलिया में तहसील और संजीवनी क्लीनिक का काम पूरा हो गया है। खोजनपुर की कचरा पट्टी को हटाने के लिए मशीन आ रही है और वहां के लोगों को विस्थापित किया जाएगा। नर्मदा लोक की जो राशि आई है उससे भी विकास कार्य होंगे।

Related Articles