Uncategorized

विधायक कृष्णा गौर ने किया “क्राउन लीगल लॉ फर्म” का शुभारंभ

विधायक कृष्णा गौर ने किया “क्राउन लीगल लॉ फर्म” का शुभारंभ

भोपाल । मानव सेवा में कानून का ज्ञान अत्यधिक महत्वपूर्ण है। मैं स्वयं भी एलएलबी कर रही हूँ। इस क्षेत्र का महत्व दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। युवा अभिभाषक वंचितों को न्याय दिलाकर मानवता की सेवा करें। आज अपने शहर के तीन युवा अभिभाषकों ने “क्राउन लीगल लॉ फर्म” शुरू की है। ये निरंतर सफलता की सीढियां चढ़ें और अपने माता-पिता, गुरुजन का नाम रोशन करें। 
 गोविंदपुरा विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने आज अरेरा कॉलोनी क्षेत्र में “क्राउन लीगल लॉ फर्म” के शुभारंभ अवसर पर ये विचार प्रकट किए। उन्होंने फर्म के युवा संचालक  अमन गुप्ता, अस्मित वाधवा और विजय चौहान को शुभकामनाएं दी। शपथ वरिष्ठ अभिभाषक कीर्ति गुप्ता ने दिलवाई। 
 अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिर्विद गुरुजी पी.एन. भट्ट ने संविधान का महत्व बताते हुए कहा कि हमारे देश में संविधान सर्वोच्च है। उन्होंने संविधान सभा की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें 299 वकील थे, जिनमें 3 सागर मध्यप्रदेश के थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा ने कहा कि आज हमें अपने युवाओं को तरक्की के पूरे अवसर दिलाने चाहिए, जिससे हमारे देश से प्रतिभाओं का पलायन रुके। हमारी भाषा, हमारी संस्कृति विश्व में अद्वितीय है। हमारा ज्ञान, हमारा दर्शन विश्व ने हमसे चुरा कर हमें ही वापस किया है। हम ऋषियों की संतान हैं। 
 वरिष्ठ अभिभाषक अजय गुप्ता ने कहा कि हमारे देश में गुरु-शिष्य परंपरा पुरानी है। कानून के व्यवसाय में यह आज भी चल रही है। व्यवसाय में पैसे को मत पकड़िए, कार्य को पकड़िए। यदि समर्पण और ईमानदारी से कार्य करेंगे तो सफलता मिल ही जाएगी। समाज शास्त्री निशा राजपूत ने कहा कि आज लॉ महत्वपूर्ण कोर्स है। युवा वायु की गति से कार्य करते हैं। वे सकारात्मक सोच के साथ समाज का उत्थान करें।
 संचालन श्री विनीत सक्सेना ने किया, आभार अनुज गुप्ता ने माना। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। युवा अभिभाषकों के अभिभावक अपर मुख्य सचिव के.सी. गुप्ता, ध्यान सिंह चौहान, जी.एस. वाधवा सहित परिजन, शहर के वरिष्ठ अभिभाषक, समाजसेवी एवं नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles