Uncategorized

विधायक रामेश्वर शर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्रामीणों को दिलाया संकल्प

भोपाल। फंदा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बंगरसिया, बागरोदा एवं झागरिया खुर्द में भारत सरकार के द्वारा प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है जिसके अंतर्गत आज तीन पंचायत में शिविर लगाकर अधिकारियों ने विधायक रामेश्वर शर्मा की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याओं का आवेदन अधिकारियों को दिया विधायक रामेश्वर शर्मा ने समस्याओं को सुनते हुए तत्काल निराकरण के आदेश अधिकारियों को दिए। यात्रा के मुख्य अतिथि विधायक रामेश्वर शर्मा के ग्राम पंचायत पहुंचने पर सरपंच रतन सिंह ने विधायक जी का शाल श्रीफल गुलदस्ते से स्वागत किया। विधायक रामेश्वर शर्मा ने उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी देते हुए योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया और उपस्थित ग्रामीणों को संकल्प के साथ शपथ दिलाई। स्कूली बच्चों ने धरती कहे पुकार के नाटक का मंचन कर ग्रामीणों को समझाया। कृषि विभाग के द्वारा उत्तम कृषि करने के नए-नए तरीकों के साथ ड्रोन उड़कर फसल में दवाई डालने की विधि को समझाया।विकास भारत संकल्प यात्रा में विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुरेश राजपूत, जनपद सदस्य ओमप्रकाश राय, सरपंच हरिनारायण पटेल, सरपंच सुरेश, रघुवीर सिंह मीणा, रैकवार, पप्पू मेहर, सीईओ जनपद फंदा शिव शंकर पासे, सचिव जगदीश विश्वकर्मा, मर्दनसिंह ठाकुर, कमलेश पाल एवं अनेकों विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं भारी संख्या में महिलाएं पुरुष ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related Articles