Uncategorized

मोबाईल चोर गिरफ्तार, मोबाईल फोन एप्पल कंपनी का बरामद

भोपाल । थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र कुमार पाठक द्वारा टीम गठित कर मुखविर तंत्र विकसित करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर मशरूका बरामद करने में सफलता अर्जित की है । 

फरियादी सनी सहगल ने थाना ऐशबाग में रिपोर्ट की कि 26 दिसंबर 2023 को रात्री करीब 19.45 बजे श्री फूड जोन हरी मैरिज गार्डन अशोका गार्डन से कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे मोबाईल फोन को उठा कर ले गया है । जिसकी कीमत 69900/- रूपये है । 
 अपराध में दिये गये मोबाइल नंबर में संदेही के मोबाईल नंबर की सीडीआर के आधार पर तथा संदेही द्वारा सिम लेते समय दिये गये अल्टरनेट मोबाईल नंबर की लोकेशन प्राप्त की गयी जिसकी लोकेशन मुकदस नगर ऐशबाग पहुँचा जहाँ संदेही अपने घर के पास उपस्थित मिला जिससे नाम पता पुछने पर संदेही ने अपना नाम यावर खान उर्फ जैन खान टी-4 मुकदस नगर थाना ऐशबाग भोपाल का बताया जिससे अपराध धारा सदर में चोरी गये आईफोन के संबध में पुछताछ किया तथा संदेही यावर खान की तलासी लेने पर अपने पास एक आईफोन रखे मिला जो लाकँ था आईफोन के संबध में पुछताछ करने पर संदेही द्वारा 26 दिसंबर 2023 को श्री हरी मैरिज कैफे से चोरी करना स्वीकार किया बाद फरियादी सनी के मोबाईल फोन से सम्पर्क कर आईफोन का पासवर्ड पुछा फरियादी द्वारा पासवर्ड बताने पर आईफोन मोबाईल का लाँक खोलकर आईएमईआई नंबर चेक किया जो थाना हाजा में दर्ज अपराध क्र. 677/23 धारा 379 भादवि का चोरी का मशरुका होना पाया गया, बाद आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना अशोका गार्डन लाया गया । 
सराहनीय भूमिकाः-
 उक्त चोरी की बरामदगी मे थाना अशोका गार्डन के थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र कुमार पाठक , उ.नि. विजय भामरे, प्र.आर. 1784 मेघ खत्री , प्र.आर. ऋषि राय ,प्र.आर. विरेन्द्र शर्मा ,आर. 1961 राहुल राणा ,आर. 189 अविनाश यादव ,आर. लवकुश

Related Articles