Uncategorized

मंडल रेल चिकित्सालय में कोविड सम्बन्धी स्वास्थ्य सुविधाओं को परखने के लिए किया मॉक ड्रिल

   भोपाल । भारत सरकार की कोविड तैयारियों से संबंधित गाइड लाइन के अनुसार आज दिनांक 27.12.2022 को मंडल रेल चिकित्सालय, निशातपुरा भोपाल में कोविड सम्बन्धी स्वास्थ्य सुविधाओं को परखने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भोपाल डाँ श्री अजय डोगरा एवं पल्मोनोलाँजिस्ट डाँ श्री पंकज माहेश्वरी के मार्गदर्शन में मॉक ड्रिल आयोजित की गयी। इस दौरान आक्सीजन जेनरेशन प्लांट की शुद्धि, कार्यप्रणाली तथा कार्य क्षमता, वेंटीलेटर एवं आक्सीजन कंसंट्रेटर की दक्षता के साथ-साथ कोरोना मरीजों के लिये बनाये हुये आइसोलेशन वार्ड तथा कोविड आईसीयू का भी निरीक्षण किया गया तथा उपचार से संबंधित दवाइयों, एन-95 मास्क एवं पीपीई किट की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गयी। इस दौरान सभी आवश्यक सुविधाएं सही पाई गईं एवं स्टाफ को भी आपात स्थिति में तैयार रहने के लिए प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान अन्य डॉक्टर्स तथा स्टाफ प्रभारी मुख्य नर्सिंग अधीक्षक राजकुमारी डहेलिया एवं वरिष्ठ नर्सिंग अधीक्षक सज्जन कुमार उपस्थित थे।

Related Articles