Uncategorized

श्रद्धा भक्ति के साथ बनाया गया भगवान चंद्र प्रभु का मोक्ष कल्याणक

गाजे बाजे के साथ निकली भगवान चंद्र प्रभु की शोभायात्रा

 भोपाल । शहर के 75 वर्ष प्राचीन 1008 श्री चन्द्रप्रभ भगवान का महा मोक्ष कल्याणक भाव भक्ति उत्साह के साथ रथयात्रा के साथ निकाला गया जिसमे लगभग एक हजार श्रद्धालु भोपाल नगर की सभी कालोनी तथा आस पास के नगरो के शामिल हुये।
श्री चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर कमेटी ट्रस्ट मंगलवारा द्वारा यह रथ यात्रा निकाली गई जिसमे सबसे आकर्षण सहारन पुर का गज रथ तो था ही एवं वर्णी पाठशाला के बच्चो द्वारा जैन जगत ही नही पूर भारत के गुरु आचार्य समाधिस्त 108 श्री विद्यासागर जी महराज को विनयांन जलि उनके शिष्य बनकर जिसमे बच्चे एलक छुल्लक एवं बच्चियाँ आर्यिका तथा छुल्लिका माता जी के रूप मे बनी थी यह झाकी बडी आकर्षण का विन्दु रही
 जैन धर्म के 8 वे तीर्थकर का मोक्ष कल्याणक मे बाल ब्रहचारी सुमत भैय्या तथा सागर से सुनील भैय्या भोपाल पधारे।
स्वर्ण कलश से अभिषेक रजत 11 रजत कलश से शाँतिधारा का सौभाग्य डाक्टर राजेश जैन अखिलेश जैन परिवार मन्नु श्वेता परिवार तथा आदिश मनयाँ जैन विद्यासागर परिवार ने प्राप्त किया, एवं विद्यापूर्ण ग्रुप जिनवाणी वैय्या वृति बहु मण्डल ने 51 किलो शकर के शुद्ध लाडू भगवान को चढ़ाये प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया विशाल रथ यात्रा मे सभी भक्ति के सात भजन गा रहे थे पंचायत कमेटी के मनोज बाँगा प्रमोद हिमाशु आदित्य मन्या मनोज मन्नु महेन्द्र हुण्डी राकेश नायक पिन्टु जैन मनोज ठेकेदार कौशल जैन के साथ शहर की सभी संथाओ के पदाधिकारी तथा वार्ड 21 जोन की अध्यक्ष पार्षद श्रीमति पूजा शर्मा भी उपस्थित रही। रथ यात्र मे समाज के सभी 75 वर्ष से अधिक के पुरुष महिला बुर्जुग भी बैठ कर भक्ति करते गये।।।। अंशुल जैन समाज प्रवक्ता

Related Articles