छेड़छाड़ के आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
भोपाल । गांधीनगर थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने बीती देर रात अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक के खिलाफ पूर्व में छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ था, परिवार वालो का कहना है कि इसके बाद से ही वह मानसिक तनाव में रहने लगा था। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जॉच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार बंजारी बस्ती गोंडीपुरा का रहने वाला 22 वर्षीय राहुल ठाकुर पुत्र मांगीलाल ठेके पर पुताई का काम करता था। उसके मां-पिता का पूर्व में देहांत हो चुका है। वह अपने छोटे भाई अभय के साथ रहता था। भाई ने पुलिस को बताया की राहुल के खिलाफ पूर्व में छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज हुआ था। इसके बाद से ही वह काफी तनाव में रहने लगा था, और बीते कई दिनो से काम पर न जाते हुए अधिकतर समय घर पर अकेले ही रहता था। बीती देर रात राहुल ने घर में फांसी लगा ली। बाद में इसकी जानकारी भाई को लगी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जॉच में मौके से सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिलने से फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।