Uncategorized

कच्चे मकान पर गिरी बिजली, मां-बेटी मलबे में दबी

घायल अवस्था में पड़ोसियों ने बाहर निकाला

दमोह । मंगलवार रात बारिश के साथ बादल की तेज गर्जना के चलते एक पटेल परिवार का कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। इसके मलबे में एक महिला व उसकी तीन साल की मासूम बच्ची दब गई। मकान गिरते ही परिवार के कुछ लोग चिल्लाते हुए बाहर निकले। जिसके बाद पड़ोसियों ने मलबे में दबे मां-बेटी को घायल अवस्था में बाहर निकाला। उन्हें इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया। यह घटना दमोह के कोतवाली थाना क्षेत्र के धर्मपुरा की है।
प्रत्यदर्शीयों ने बताया कि कल रात को बारिश होने के साथ ही काफी तेज बादल गरज रहे थे। इससे पटेल परिवार के कच्चे मकान की दीवार ढह गई और ऊपर का पूरा छप्पर माँ बबली पटेल और तीन साल की बेटी उन्नति के ऊपर आकर गिर गया। इसमें वह दब गए। शोर सुनते ही उसकी सास बाहर निकली और पड़ोस में रहने वाले लोगों को घटना की जानकारी दी। सभी लोग मौके पर पहुंचे और मलबे से दोनों को घायल अवस्था ने बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायल महिला के ससुर कुंजी पटेल ने बताया की मकान गिरने से करीब आधे घंटे तक उसकी बहू और नातिन उन्नति मलबे में दबे रहे।

Related Articles