Uncategorized
चार बेटियों को कीटनाशक पिलाकर मां ने खाया जहर
गंभीर हालत में लोगो ने पहुंचाया अस्पताल, महिला व बड़ी बेटी की हालत गंभीर
अशोकनगर । जिले के चंदेरी क्षेत्र के शंकरपुर गांव की रहने वाली एक 37 वर्षीय महिला ने अपनी चार बेटियों के साथ सुसाइड करने की कोशिश की। महिला ने पहले चार मासूम बेटियों को कीटनाशक पिलाया फिर खुद भी खा लिया। सभी ने गांव से 4 किलोमीटर दूर कीटनाशक का सेवन किया था। उन्हें तड़पता देख स्थानीय लोग सभी को अस्पताल लेकर आए। फिलहाल बड़ी बेटी और मां की हालत गंभीर है।
घटना शनिवार की दोपहर के समय की है। प्राप्त जानकारी अनुसार महिला पति की मानसिक हालत खराब होने और उसकी प्रताडऩा से परेशान थी। शंकरपुर गांव की रहने वाली 37 वर्षीय रश्मि पति राकेश यादव अपने पांच बच्चों को ऑटो से चंदेरी गई और वहां से कीटनाशक दवा खरीदी। लौटते समय प्राणपुर गांव के पास उसने अपनी चारों बेटियों को कीटनाशक दवा पिला दी। साथ ही महिला ने भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जैसे ही सभी ने कीटनाशक दवा का सेवन किया तो उन्हें उल्टियां होने लगी। इस दौरान वहां से निकल रहे लोगों ने देखा तो तत्काल उपचार के लिए चंदेरी सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से सभी को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया।
3 साल से पिता की मानसिक स्थिति खराब:
बच्चियों ने बताया कि उनके पिता उनकी मां के साथ मारपीट करते थे। हम सभी लोग चंदेरी गए और रास्ते में आते समय मां ने कहा कि यह दवा पी लो एक-एक कर सभी नहीं दवा पी ली। बच्चों ने बताया कि हम सभी बहनों को जहर दिया था लेकिन भैया को नहीं दिया। सतपैया गांव के रहने वाले कुंमरराज ने बताया कि उनका साला राकेश अकेला ही है। जब उसकी 6 साल की उम्र थी तब उसके माता-पिता का निधन हो गया था। जिसके बाद से उसकी बहन ने उसे पाल-पोस। वह काफी होशियार था प्राणपुर में उसकी मोबाइल शॉप की दुकान थी जहां पर वह टीवी और मोबाइल सुधरता था। लेकिन 3 साल पहले अचानक से उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई।