Uncategorized

MP bus accident new : साइकिल सवार को बचाने के चक्कर बस पलटी, एक दर्जन यात्री घायल

  Balaghat :  वारासिवनी मार्ग पर कायदी वैष्णोदेवी मंदिर के समीप यात्रियों से भरी नवाब बस अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार करीब एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। सभी घायलों को कांच तोडक़र बस से बाहर निकाला गया और सभी को शीघ्र उपचार के लिए जिला अस्पताल और वारासिवनी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। बस बालाघाट से तिरोड़ी जा रही थी जिसमें करीब 35 से 40 यात्री सवार थे। तभी वैष्णो देवी मंदिर के समीप सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्थापना के 44 वर्ष पूर्ण किए । इस अवसर पर भाजपा कार्यालय में भाजपा की जिला महिला मोर्चा इकाई द्वारा जिला भाजपा कार्यालय में अनुसूचित जाति और स्वच्छता कर्मी बहनों का स्वागत सत्कार एवं सहभोज का कार्यक्रम पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन के मुख्य आतिथ्य और पूर्व महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष लता एलकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम अनुसूचित जाति और स्वच्छता कर्मी बहनों का तिलक लगाकर स्वागत करने के बाद सभी जनप्रतिनिधियों ने उनके साथ बैठकर भोजन किया।
मध्यप्रदेश जनपद एकता संघ के द्वारा जिला पंचायती राज अधिनियम एक्ट १९९३ में जनपद सदस्यों को जो अधिकार दिया गया था वही अधिकार पुन: वापस दिये जाने सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 अप्रैल को भोपाल में सीएम हाउस के सामने धरना आंदोलन किया जा रहा है। इस आंदोलन को लेकर जनपद पंचायत बालाघाट के सभागार में जिले के सभी जनपद अध्यक्षों और सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान मांगों को लेकर भोपाल में आंदोलन के पूर्व जिला स्तर पर भी आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।
नगरीय क्षेत्र और उसके आसपास के क्षेत्र में खड़े ट्रकों से बैटरी चोरी करने की वारदात लंबे समय से की जा रही है। जिस पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने छह बैटरी चोरी के आरोपी समेत दो खरीदारों को गिरफ्तार किया है।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन समाधान ऑनलाईन एवं समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान प्रकरणों का समय पर निराकरण नहीं किये जाने के कारण नगर पालिका बालाघाट के आवास योजना के प्रभारी एवं कटंगी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये गये। सीएम हेल्पलाइन में जिन अधिकारियों के 20 से अधिक प्रकरण निराकरण के लिए लंबित हैं उन्हें निंदा पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये।

Related Articles