Uncategorized
अखिल भारतीय सिविल सेवा तैराकी प्रतियोगिता में mp को मिले 6 मेडल
भोपाल । अखिल भारतीय सिविल सेवा तैराकी प्रतियोगिता वर्ष 2023-2024 का आयोजन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी तरणताल तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में शुक्रवार- 15 एवं 16 दिसंबर 2023 को हुई प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश सिविल सर्विसेज तैराकी टीम के निम्नलिखित खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किए
(1) डॉ विक्रम बाथम -50M BREAST STROKE- स्वर्ण पदक
(2) सुधीर नेमा -50M BREAST STROKE- कांस्य पदक
(3) संजय बाथम- 50M BUTTER FLY- कांस्य पदक
(4) डॉ नेहा बघेल 100M BREAST STROKE- कांस्य पदक
(5) बबीता चौरे DIVING 1M SPRING BOARD – रजत पदक, DIVING 3M SPRING BOARD- स्वर्ण पदक
(6) समीर हरदास- DIVING 3M SPRING BOARD – रजत पदक
मध्यप्रदेश वाटर पोलो टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को 7-0 गोल से पराजित किया
उक्त खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किये एवं मध्यप्रदेश राज्य को गौरवान्वित किया टीम के कोच श्री हरीश शुक्ला एवं टीम मैनेजर श्री गणेश राम बाथम तथा श्री सुरेश सिंह कप्तान MPCS अन्य साथी खिलाड़ियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई