Uncategorized

MP : IAS अधिकारियों के हुये तबादले , अतिरिक्त प्रभार भी सौंपे

Bhopal . : मप्र शासन ने IAS अधिकारी किरोड़ी लाल मीना (संचालक राज्य कंप्यूटर सिक्युरिटी इंसिडेंट रिस्पोंस टीम भोपाल तथा प्रबंध संचालक स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क भोपाल, तथा उप सचिव मध्य प्रदेश सासन विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग (अतिरिक्त प्रभार ) को ट्रांसफर करते हुए अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी (अतिरिक्त प्रभार) बनाया है, शासन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना डॉ परीक्षित संजयराव झाड़े को भी अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास की जिम्मेदारी सौंपी है।
MP Transfer : मप्र सामान्य प्रशासन विभाग ने आज अलग अलग आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले, उनको अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने और अतिरिक्त प्रभार से मुखत किये जाने के आदेश जारी किये हैं इसी के साथ साथ शासन ने आज राज्य प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी का भी तबादला आदेश जारी किया है।
इन दो IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर 
मप्र शासन ने IAS अधिकारी किरोड़ी लाल मीना (संचालक राज्य कंप्यूटर सिक्युरिटी इंसिडेंट रिस्पोंस टीम भोपाल तथा प्रबंध संचालक स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क भोपाल, तथा उप सचिव मध्य प्रदेश सासन विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग (अतिरिक्त प्रभार ) को ट्रांसफर करते हुए अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी (अतिरिक्त प्रभार) बनाया है, शासन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना डॉ परीक्षित संजयराव झाड़े को भी अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास की जिम्मेदारी सौंपी है।
इन्हें सौंपी अतिरिक्त जिम्मेदारी 
राज्य शासन ने महानिदेशक RCVP नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल विनोद कुमार को वर्तमान दायित्व के साथ साथ अपर मुख्य सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है, सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग एवं सचिव परिवहन विभाग (अतिरिक्त प्रभार ) सिबी चक्रवर्ती को वर्तमान दायित्व के साथ साथ प्रबंध संचालक मेट्रो रेल कारपोरेशन का आतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के इस अधिकारी कोअतिरिक्त प्रभार 
इसी के साथ उप सचिव मुख्यमंत्री, तथा प्रबंध संचालक मप्र राज्य इलेक्ट्रोनिक्स विकास निगम, कार्यपालक संचालक राज्य लोक सेवा अभिकरण एवं मिशन संचालक समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन (अतिरिक्त प्रभार ) को वर्तमान दायित्व के साथ संचालक राज्य कंप्यूटर सिक्युरिटी इंसिडेंट रिस्पोंस टीम तथा प्रबंध संचालक स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को बनाया सीएम का उप सचिव 
राज्य शासन ने इसके अलावा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हृदयेश कुमार श्रीवास्तव उप सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल को प्रशासकीय आधार पर तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर करते हुए उप सचिव मुख्यमंत्री के पद पर पदस्थ किया है , शासन ने इन सभी आदेशों को तत्काल रूप से प्रभावी किये जाने के आदेश दिए हैं ।

Related Articles