Uncategorized
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्रा हुए शामिल
भोपाल। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत मंगलवार को भी पूरे मध्य प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। राजधानी भोपाल ,इंदौर, जबलपुर समेत पूरे प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
रीवा के अग्दाल ग्राम पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में सांसद जनार्दन मिश्रा शामिल हुए। उन्होंने यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और लोगों से केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से शासकीय योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य है। जिन लोगों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाया है, उनको इस यात्रा के जरिए लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड, पीएम उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और मुद्रा योजना समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
हरदा जिले के पलासनेर में विकसित भारत संकल्प यात्रा की आईईसी वैन पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। कार्यक्रम में लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलाई गई। इसी तरह छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सतना, दमोह, सागर, शहडोल, अनूपपुर, विदिशा, सीहोर समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में भिन्न-भिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जहां पर लोगों ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। साथ ही इन कार्यक्रमों में शिविर लगाकर हितग्राहियों की समस्याओं का समाधान भी किया गया। हितग्राहियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। कुछ स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रमों में नववर्ष 2024 के कैलेंडर का वितरण भी किया गया।