Uncategorized

ई-केवाईसी कार्य में सहयोग न करने पर एम पी आनलाईन कियोस्क किया सील

 वार्ड 18 में सोनू आधार व एमपी आॅनलाईन सेंटर किया सील

भोपाल । नगर पालिक निगम द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत समग्र ई-केवाईसी संबंधी कार्य वृहद पैमाने पर किया जा रहा है और निगम आयुक्त द्वारा उक्त ई-केवाईसी शिविरों का निरीक्षण कर बहनों को ई-केवाईसी की सुविधा सुगमता के साथ उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये जा रहे है। 
 निगम आयुक्त ने सोमवार को वार्ड क्रमांक 18 सहित अन्य वार्ड क्षत्रों मे आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया और ई केवाईसी के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान निगम आयुक्त श्री चैधरी को अवगत कराया गया कि वार्ड क्रमांक 18 के अंतर्गत गणेश मंदिर के सामने स्थित सोनू आधार व एमपी अॅानलाईन सेंटर द्वारा ई केवाईसी कार्य में सहयोग नही दिया जा रहा है जिस पर निगम आयुक्त श्री चैधरी ने तत्काल उक्त कियोस्क को सील करने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त के निर्देश पर जोन क्रमांक 04 के अमले ने सोनू आधार व एमपी आॅनलाईन सेंटर को सील करने की कार्यवाही की। 

Related Articles