Uncategorized

MP political news : अंग्रेजों ने भी इतना टैक्स नहीं लगाया होगा किसानों पर जितना BJP ने लगाया: सज्जन वर्मा

Bhopal congress political news : प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने प्याज के गिरते दामों तथा किसानों की फसलों का दाम नहीं मिलने पर भाजपा की नरेंद्र मोदी एवं शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। श्री वर्मा ने कहा कि अंग्रेजों ने भी देश के किसानों पर इतना टैक्स नहीं लगाया होगा जितना नरेंद्र मोदी और शिवराज चौहान ने लगाया है। उन्होंने कहा कि प्याज के निर्यात पर मोदी सरकार ने 40% टैक्स लगाया है, जिससे प्याज के दाम गिर जाएं साथ ही दूसरे देशों से प्याज़ आयात करने का निर्णय लिया है। प्रदेश का किसान खून के आंसू रो रहा है, उनकी पीड़ा देखकर ना तो नरेंद्र मोदी का दिल पसिजता, ना शिवराज चौहान दिल पसिजता।

श्री वर्मा ने देवास के डकाच्या में किसान परिवार के घर पहुंच कर वहां जमा प्याज के ढेर के समक्ष बैठकर सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की, श्री वर्मा ने कहा कि यह सरकार किसानों का दर्द नहीं समझती। तुगलकी सरकार है भाजपा की सरकार। श्री वर्मा ने कहा कि यह प्याज का तुम्हारी सरकार को डूबा देगा मोदी जी और शिवराज चौहान।

Related Articles