Uncategorized
MP Tribal department employees came out in support of the demand : जनजाति विभाग के कर्मचारियों ने निकाली रैली
Bhopal Tribal department employees came out in support of the demand मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के नेतृत्व में आज जनजातीय विभाग के स्थाई कर्मियों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयों एवं अंशकालीन एवं सफाई कर्मचारीयों, रसोईया आदि ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों के समर्थन में तुलसी उद्यान तुलसी नगर में धरना देकर विशाल रैली निकाली तथा मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा रैली में प्रमुख रूप से अशोक पांडे, प्रमोद बर्डे, आनंद अवस्थी, मनीष नागले, चंपा वरटी, शोभा धुर्वे, जयवनती उइके आदि सैकड़ो कर्मचारी शामिल थे।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि जनजातीय विभाग की स्थाई कर्मियों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों एवं रसोइयों की मांगों की उपेक्षा राज़ सरकार लंबे समय से कर रही है नियमित करने सातवें वेतनमान का लाभ देने ,अनुकंपा नियुक्ति की पात्रता, पुरानी पेंशन का लाभ ,बीमा पीएफ सुविधा देने अवकाश सुविधा देने ,बेगार प्रथा एवं शोषण से मुक्त करने से सेवानिवृत होने पर 10 लाख रुपए की ग्रेजुएटी एवं आकस्मिक मृत्यु होने पर 10 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग आज धरना प्रदर्शन एवं रैली के माध्यम से जनजाति विभाग के स्थाई कर्मियों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों एवं अंशकालीन कर्मचारियों ने राज्य सरकार से ज्ञापन के माध्यम से की है जनजाति विभाग के कर्मचारियों ने आज राज्य सरकार को चेताया है कि यदि शीघ्र ही मांगों को राज्य सरकार ने मंजूर नहीं किया तो अगले चरण में जनजाति विभाग के कर्मचारी काम बंद हड़ताल करेंगे।