Uncategorized
क्वीन्स ऑन द व्हील्स’ की शुरुआत, MPT अधिकारियों ने किया फ्लेग-ऑफ
महिला दिवस पर भोपाल में होगा समापन
भोपाल । मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के बाइकिंग इवेंट “QUEENS ON THE WHEEL” का फ्लैग ऑफ़ शनिवार को मध्य प्रदेश जनजातिय संग्रहालय (ट्राइबल म्यूजियम) से हुआ। देशभर की 25 महिला बाइक राइडर्स मध्यप्रदेश के पर्यटन गंतव्यों से गुजरते हुए 1400 किलोमीटर के रोमांचक सफर पर निकल पड़ीं। समापन 08 मार्च (महिला दिवस) को वापस भोपाल लौटने पर होगा। इसमें हैदराबाद, भुवनेश्वर, मुंबई, पुणे, नागपुर, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, देवास इत्यादि स्थलों की महिला राइडर्स मप्र जनजातीय संग्रहालय, भोपाल से सांची, चंदेरी, कुनो, ग्वालियर, ओरछा और खजुराहो जैसे प्रतिष्ठित स्थलों से गुजरेंगी।
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और प्रबंध संचालक, म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला द्वारा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन परियोजना का सुचारू संचालन किया जा रहा है। इस ट्रेल का उद्देश महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए मध्य प्रदेश को महिला यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और सशक्त गंतव्य के रूप में स्थापित करना है।
प्रमुख सचिव श्री शुक्ल ने बताया कि राइडर्स इस दौरान मध्य प्रदेश की समृद्ध विरासत, जीवंत संस्कृति और अदम्य वन्यक्षेत्रों का अनुभव करेंगे। महिला बाइकर्स चंदेरी के पास प्राणपुर में विकसित किये गए देश के पहले क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज देखेंगी। ओरछा की राफटिंग एवं बेस्ट टूरिस्ट विलेज लाडपुरा खास का भ्रमण, कूनो नेशनल पार्क के पास विकसित कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट में लग्जरी ग्लैम्पिंग का अनुभव लेंगी। अन्य मुख्य आकर्षणों में ऐतिहासिक शहर ग्वालियर, यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो और आदिवर्त राज्य संग्रहालय भी होगा।
इस दौरान टूरिज्म विभाग से जॉइंट डायरेक्टर एडवेंचर डॉ. एस. के. श्रीवास्तव, डिप्टी डायरेक्टर फाइनेंस श्री वीरेंद्र खंडेलवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे
*यह रहेगा रूट*
02 मार्च। भोपाल-सांची-विदिशा-मुगावली-चंदेरी
03 मार्च। चंदेरी-शिवपुरी-पोहरी-कूनो
04 मार्च। कूनो-पोहरी-मोहना-ग्वालियर-मितावली-पढ़ावली-ग्वालियर
05 मार्च। ग्वालियर-दतिया-झांसी-ओरछा
06 मार्च। ओरछा-निवाड़ी-बमीठा-खजुराहो
07 मार्च। खजुराहो-छतरपुर-गुलगंज-बड़ा मलहरा बंडा- सागर
08 मार्च। सागर-राहतगढ़-ग्यारसपुर-विदिशा बायपास-सांची-भोपाल