Uncategorized

मुंबई मनपा ने की एक ही दिन में लगभग 100 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड वसूली

मुंबई, । मुंबई महानगरपालिका के करनिर्धारण व संकलन विभाग द्वारा बड़े संपत्ति मालिकों के साथ संपत्ति कर वसूली के लिए पत्र व्यवहार करने के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में मंगलवार 19 मार्च को कर निर्धारण एवं संकलन विभाग एक ही दिन में लगभग 100 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड वसूली करने में सफल रहा. दरअसल मनपा प्रशासन ने करदाताओं से 31 मार्च से पहले टैक्स जमा कर सहयोग करने की अपील की है. मुंबई मनपा का करनिर्धारण व संकलन विभाग पिछले साल से लगातार कर संपत्ति मालिकों से पत्र व्यवहार कर रहा है। फरवरी 2024 के अंत तक वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए संशोधित कर भुगतान जारी होने के बाद नागरिकों को विभिन्न मीडिया और सोशल मीडिया का उपयोग करके संपत्ति कर का भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। संपत्ति कर बकाएदारों की सूची प्रकाशित करने, संपत्ति मालिकों को नोटिस देने, बकाएदारों को टेलीकॉल करने, एसएमएस भेजने आदि पर जोर दिया जा रहा है। नई तकनीक की मदद से कम से कम समय में अधिक से अधिक संपत्ति कर कैसे वसूला जा सकता है, इसके लिए कर निर्धारण एवं संग्रहण विभाग के कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन सबका परिणाम यह है कि नागरिकों की संपत्ति कर भुगतान दर बढ़ रही है। मंगलवार यानी 19 मार्च को एक दिन में 100 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कलेक्शन हुआ है. मनपा वित्तीय वर्ष के बचे 10 दिनों में अधिक टैक्स वसूलने की कोशिश में है। संपत्ति कर वसूली के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए कर निर्धारण एवं संग्रहण विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। संपत्ति मालिकों को भी संपत्ति कर का भुगतान करने के लिए स्वयं आगे आना चाहिए। मनपा प्रशासन की ओर से बकायादारों से अपील की गई है कि वे अपने बकाया संपत्ति कर का भुगतान कर मनपा को सहयोग करें और संपत्ति मालिकों को अपने नियमित कर का भुगतान करें।

Related Articles