Uncategorized

निगमायुक्त ने किया राजस्व वसूली शिविरों का निरीक्षण

घर-घर जाकर करों के भुगतान हेतु नागरिकों को दी समझाइश 

स्वयं पीओएस मशीन से रसीद काटी और कर जमा कराया
भोपाल । नगर निगम आयुक्त ने शहर के अनेक वार्ड क्षेत्रों में आयोजित राजस्व वसूली शिविरों का निरीक्षण किया और बकायेदारों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। श्री चौधरी ने बड़े बकायेदारों की सूची का अवलोकन भी किया और जोन के अमले को साथ लेकर स्वयं बकायेदारों के घर पहुंचे और उन्हें करों का भुगतान करने हेतु समझाइश दी। 
 
 नगर निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी मंगलवार को कोलार क्षेत्र स्थित वार्ड क्रमांक 80 के अंतर्गत अमरनाथ कॉलोनी में पहुंचे और जोनल अधिकारी तथा वार्ड के कर्मचारियों से बकायेदारों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। श्री चैधरी ने वर्तमान एवं पूर्व के बकायेदारों की लिस्ट का अवलोकन भी किया। श्री चैधरी जोन के अमले के साथ बकायेदारों के घर पहुंचे और उन्हें निगम को देय करों के भुगतान हेतु समझाइश दी। बकायेदार के परिवार के सदस्य द्वारा शिविर में आकर कर जमा करने में असमर्थता व्यक्त करने पर श्री चैधरी ने ऑनलाइन भुगतान करने हेतु बकायेदारों को समझाइश दी।   
निगम आयुक्त श्री चैधरी ने निर्देश दिए कि बार-बार नोटिस देने के बाद भी जो बकायेदार करों का भुगतान नहीं कर रहे हैं या संपत्ति के स्वामी नहीं मिल रहे, ऐसी संपत्तियों को निगम आधिपत्य में लेना सुनिश्चित करें। निगमायुक्त श्री चैधरी ने निर्देश दिए कि टीम बनाकर काम करें और 1 दिन में कम से कम 50 नोटिस तमिल कराना सुनिश्चित करें। जिन संपत्तियों के करो के निर्धारण में किसी भी प्रकार की आपत्ति प्राप्त हुई हैं उनकी नस्तियां शीघ्र प्रस्तुत करें। 
निगमायुक्त श्री चौधरी वार्ड क्रमांक 46 अंतर्गत ऋषि नगर बस्ती में पहुंचे और बकायेदारों को कर जमा करने हेतु समझाइश दी तथा स्वयं पीओएस मशीन से रसीद काटकर 2 बकायेदारों का कर जमा कराया। निगम आयुक्त श्री चैधरी वार्ड क्रमांक 26 के वार्ड कार्यालय पहुंचे और कर्मचारियों से बकायेदारों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और प्रतिदिन 50 नोटिस तमिल कराने के निर्देश दिए। श्री चौधरी ने बकायेदारों के मोबाइल नंबर भी अपडेट करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए।निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त चंद्र प्रताप गोहल एवं संबंधित जोनल अधिकारी व निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

Related Articles