Uncategorized

निगमायुक्त ने वार्डों में आयोजित राजस्व वसूली/लाड़ली बहना योजना शिविरों का किया निरीक्षण

निगम आयुक्त ने अपने समक्ष करवाई महिला हितग्राही की ई-केवायसी 

भोपाल ।  नगर निगम आयुक्त द्वारा सम्पत्तिकर एवं जल उपभोक्ता प्रभार सहित अन्य करों/शुल्कों की शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित कराने हेतु निरंतर जोन/वार्ड कार्यालय व राजस्व वसूली एवं समाधान शिविरों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में निगम आयुक्त  के.वी.एस.चैधरी ने शनिवार को प्रातः एवं सांय वार्ड क्रमांक 03, 07, 11, 51, 46 एवं वार्ड क्रमांक 45 सहित अन्य जोन व वार्ड क्षेत्रों में राजस्व वसूली एवं मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के शिविरों का निरीक्षण किया। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने वार्ड क्रमांक 11 संजय नगर में करों की अदायगी न करने पर दो दुकाने सील करने के निर्देश दिए साथ ही वार्ड क्रमांक 46 में अर्जुन नगर मल्टी में जल उपभोक्ता प्रभार तथा प्रीमियम की राशि जमा करने हेतु अनाउसंमेंट कराने तथा सोमवार तक राशि जमा न करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए नल कनेक्शन विच्छेद करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने बिटठल मार्केट स्थित दुकान का रेंट अटैच करने की कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित जोनल अधिकारी को दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने बार-बार नोटिस देने के बाद भी करों की अदायगी न करने वाले व्यवसायियों की संपत्ति सील करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत समग्र ई-केवायसी कार्य हेतु आयोजित शिविरों का भी जायजा लिया और अपने समक्ष महिला हितग्राही की ई-केवायसी भी करवाई। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री संदीप केरकेट्टा एवं संबंधित जोनल अधिकारी व निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे। 
 

Related Articles