Uncategorized

करों की अदायगी न करने वालों के विरूद्ध निगमायुक्त ने 14 दुकानों में लगाए ताले, 2 व्यापारियों के विरूद्ध एफआईआर कराने के दिए निर्देश

भोपाल ।  नगर निगम व्दारा संपत्तिकर एवं जल उपभोक्ता प्रभार सहित अन्य करों/शुल्कों की शत-प्रतिशत वसूली का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है साथ ही करों की अदायगी न करने वालों के विरूद्ध कुर्की/असेधन/नीलामी आदि की कार्यवाही भी की जा रही है। इसी क्रम में निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी के निर्देश पर अपर आयुक्तद्वय श्री संदीप केरकेट्टा एवं श्री विनीत तिवारी के मार्गदर्शन में निगम के अमले ने जोन क्र04 के वार्ड क्र016 अंतर्गत मेकेनिकल मार्केट के 10 बकायेदारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए उनकी दुकानों में तालाबंदी की कार्यवाही की तथा 01 निजि स्वामित्व की सम्पत्ति को आसेधित किया गया। इसी के साथ नव बहार सब्जी मण्डी की 04 दुकानों में तालाबंदी की कार्यवाही की गई तथा निगम द्वारा लगाए गए ताले तोड़कर व्यवसाय करते पाए गए 02 व्यापारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। कार्यवाही के दौरान जोनल अधिकारी, वार्ड प्रभारी तथा अन्य कर्मचारियों के साथ अतिक्रमण अमला भी मौजूद था।
 निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी के निर्देश पर मंगलवार को अपर आयुक्तद्वय श्री संदीप केरकेट्टा एवं श्री विनीत तिवारी के मार्गदर्शन में जोन क्र04 के वार्ड क्र016 अंतर्गत छोला रोड स्थित मेकेनिकल मार्केट के 10 बकायेदारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए उनकी दुकानों में तालाबंदी की कार्यवाही की गई तथा 01 निजी स्वामित्व की सम्पत्ति को आसेधित किया गया। मौके पर ही एक दुकानदार द्वारा बकाया राशि का चेक दिए जाने पर ताला खोला गया। इसी के साथ नव बहार सब्जी मण्डी में 04 दुकानों में तालाबंदी की कार्यवाही की गई, 02 दुकानदारों द्वारा मौके पर ही किश्तों में राशि जमा करने के फलस्वरूप उनके ताले खोले गए। कार्यवाही करने के पूर्व राशि जमा करने हेतु अनाउंसमेंट भी कराया गया। नव बहार सब्जी मण्डी की दुकानों में निगम द्वारा लगाए गए ताले तोड़कर व्यवसाय करते पाए गए 02 व्यापारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश जोनल अधिकारी को दिए।
 निगम आयुक्त श्री चैधरी के निर्देश पर जोन क्र. 06 के वार्ड क्र.48 अंतर्गत प्लाट नंबर 17 छावनी शाहपुरा में संपत्ति अधिग्रहण की कार्यवाही एवं नल विच्छेद की कार्यवाही की गई इसी के साथ शाहपुरा गांव में नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही की गई। जोन क्रमांक 12 के वार्ड क्र. 44 में करों की अदायगी न करने के कारण तालाबंदी की कार्यवाही की गई। निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि 31 मार्च 2023 तक करों की अदायगी न करने पर अधिभार लगने, स्वयं के उपयोग वाली संपत्तियों पर दी जाने वाली 50 प्रतिशत छूट समाप्त होने तथा संपत्तियों की कुर्की/नीलामी की कार्यवाही संबंधी जानकारी देकर करों की अदायगी हेतु करदाताओं को प्रेरित करें। 

Related Articles