Uncategorized

बाग मुगालिया परियोजना के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कर हितग्राहियों को आधिपत्य सौंपे : निगमायुक्त

नीलबड,़ कलखेड़ा परियोजना स्थल से अवैध कब्जे तत्काल हटाएं

भोपाल । निगम आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत बाग मुगालिया में निर्माणाधीन एल.आई.जी एवं एम.आई.जी आवासों का निरीक्षण किया और नाला निर्माण, सेप्टिक टैंक निर्माण सहित पूर्ण हो चुके ब्लॉकों में विद्युत फिटिंग, खिड़की आदि लगाने के साथ ही फिनिशिंग का कार्य शीघ्रता से करने के निर्देश दिए जिससे आवंटियों को आधिपत्य सौंपने की कार्यवाही की जा सके। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने माता मंदिर स्थित राहुल नगर फेस-2 परियोजना स्थल का निरीक्षण किया और खुदाई कार्य में तेजी लाकर बरसात से पहले कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। 
 
 निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बाग मुगालिया में निर्माणाधीन एल.आई.जी एवं एम.आई.जी आवासों का निरीक्षण किया और नाला निर्माण, बाउंड्रीवाल, आवासों की सीवर लाईन सेप्टिक टैंक से जोड़ने, पानी की लाईन जोड़ने आदि के संबंध में अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और पूर्ण हो चुके 03 ब्लॉकों में विद्युत फिटिंग, खिड़की आदि लगाने के साथ ही फिनिशिंग का कार्य शीघ्रता से करने के निर्देश दिए जिससे आवंटियों को आधिपत्य सौंपने की कार्यवाही की जा सके। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने परियोजना स्थल पर ट्रांसफार्मर स्थापित करने के साथ ही विद्युत पोल शीघ्रता से लगाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने निर्मित आवासों में प्लास्टर के साथ ही शेष सभी आंतरिक कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। 
 निगम आयुक्त श्री चौधरी ने माता मंदिर स्थित राहुल नगर फेस-2 परियोजना स्थल का निरीक्षण किया और आगामी 04 माह के लिए प्रतिदिन की कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्री चौधरी ने कार्यों की गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्य की गति बढ़ाने, मलमा शीघ्रता से समुचित स्थान पर डम्प कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने सूरज नगर की झुग्गियों को विस्थापित करने हेतु प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। 
 निगम आयुक्त ने नीलबड़, कलखेड़ा परियोजना स्थल पर निर्माणाधीन 40 एल.आई.जी आवासों के स्थल का निरीक्षण किया और प्रचलित कार्यों के संबंध में अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। श्री चौधरी ने कार्य की गति बढ़ाने के साथ ही अवैध कब्जों को शीघ्र हटाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने सघन एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत शहीद चन्द्रशेखर आजाद उद्यान नीलबड़ के पास स्थित तालाब के घाट एवं उसके आसपास खुली भूमि का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त चंद्र प्रताप गोहल, अधीक्षण यंत्री आर.के.सक्सेना सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

Related Articles